देश

बीजेपी नेता की हत्‍या के विरोध में आज रांची बंद, बाइक सवार लोगों ने की थी अनिल टाइगर की हत्‍या

झारखंड की राजधानी रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज, 27 मार्च 2025 को रांची में चक्का जाम किया है. इस बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रहे हैं, बुधवार, 26 मार्च को रांची के कांके चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत रांची के रिम्स अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

सोरेन से इस्तीफे की मांग

झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने कहा, ‘‘घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अनिल टाइगर को व्यक्तिगत रूप से जानता था और मैं आश्वासन देता हूं कि हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे.” झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत गठबंधन शासित राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त होने का आरोप लगाते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग की. मरांडी ने मृतक के परिवार से मिलने के लिए रिम्स अस्पताल का दौरा किया, जहां अनिल टाइगर को ले जाया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

मरांडी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भाजपा रांची ग्रामीण इकाई के जिला महासचिव और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर जी को अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की खबर से स्तब्ध हूं. अपराधी बेखौफ होकर जनप्रतिनिधियों पर हमला कर रहे हैं.  राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जहां न तो जनप्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही आम नागरिक.” हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.”

यह भी पढ़ें :-  झारखंड में मतदान खत्म, JMM और BJP ने अपनी-अपनी जीत के किए दावे

 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button