अनमोल बिश्नोई US पुलिस की हिरासत में, कैलिफोर्निया के पास पकड़ा गया : सूत्र

नई दिल्ली:
मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया में कस्टडी में लिया गया है. अनमोल गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. बिश्नोई गैंग को अभी अनमोल बिश्नोई ही अमेरिका से लीड कर रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका की पुलिस ने उसे कुछ दिन पहले कैलिफोर्निया से कस्टडी में लिया है. भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) ने उसे मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में रखते हुए उसपर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.
पंजाब के फजिल्का निवासी अनमोल बिश्नोई का दूसरा नाम भानु हैं. उसका नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था. बाबा सिद्दीकी की हत्या की पूरी प्लानिंग उसी की थी. उसने ही शूटरों से कॉन्टैक्ट किया था. फिर सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग में भी उसका नाम सामने आया. जिसके बाद वह भारत से फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था. वह अमेरिका तो कभी कनाडा में रहकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग चला रहा था.
जोधपुर जेल में काट चुका कैद, 18 केस दर्ज,
अनमोल बिश्नोई पर भारत में कुल 18 क्रिमिनल केस दर्ज हैं. वह राजस्थान की जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है. बताया जाता है कि 2021 में 7 अक्टूबर को जमानत पर रिहा हुआ था. जिसके बाद वह विदेश भाग गया.