छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा कांग्रेस भवन में हुई आतिशबाजी

रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा पर राजीव भवन में महिला कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की. बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज घोषणा किया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को 15,000 रू. वार्षिक देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि आज देवारी के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे। जिस तरह से माता लक्ष्मी पांच साल तक छत्तीसगढ़ के जन-जन में अपना आशीर्वाद दी है और हम ‘‘गढ़बों नवा छत्तीसगढ़’’ के अपने मिशन पर चल पड़े हैं।
मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो, हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने पांच साल काम किया है। आज देवारी के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं एवं बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते है। इसलिये आज देवारी के शुभ अवसर पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिये, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाईये हम ‘‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’’ लाँच करेंगे जिसके तहत हम 15,000 रू. प्रति वर्ष प्रत्येक महिला को देंगे।
छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करने की घोषणा कांग्रेस भवन में हुई आतिशबाजी pic.twitter.com/uHdxuj5fqP
— Pappu Farishta Journalist by birth (@pappu_farishta) November 12, 2023