दुनिया

हिज्बुल्लाह का एक और कमांडर संचार प्रमुख राशिद सकाफी मारा गया- IDF का दावा

इजरायल (Israel) के निशाने पर हिज्‍बुल्‍लाह (Hezbollah) के बड़े कमांडर हैं. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (Israel Defense Forces) ने हिज्‍बुल्‍लाह के एक और कमांडर को मार गिराने का दावा किया है. इजरायल के मुताबिक, उसने हिज्‍बुल्‍लाह के संचार प्रमुख मोहम्‍मद राशिद सकाफी को ढेर कर दिया है. आईडीए ने पुख्‍ता सूचना मिलने के बाद गुरुवार को बेरूत में हमले को अंजाम दिया था. 

आईडीएफ ने एक एक्‍स पोस्‍ट में जानकारी देते हुए कहा कि बेरूत में कल एक सटीक, खुफिया आधारित हमले के दौरान हिजबुल्लाह की संचार इकाई के कमांडर मोहम्मद राशिद सकाफी को मार गिराया गया है. 

सकाफी हिज्‍बुल्लाह का प्रमुख आतंकी था, जिसने साल 2000 से संचार इकाई की जिम्‍मेदारी संभाल रहा था. सकाफी ने हिजबुल्लाह की सभी इकाइयों के बीच संचार क्षमताओं को विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास किए थे. 

इजरायल ने पिछले महीने एक बड़े हमले में हिज्‍बुल्‍लाह के प्रमुख हसन नसरल्‍लाह को मार गिराया था. साथ ही इजरायल ने हिज्‍बुल्‍लाह के कई कमांडरों को पिछले दिनों में ढेर कर चुका है. 

ये भी पढ़ें :

* दुनियाभर के मुसलमानों को एक क्यों करना चाहते हैं आयतुल्लाह अली खामेनेई, 10 प्वाइंट में समझें
* ईरान में जुमे की नमाज के बाद खामनेई की ललकार- ‘मुस्लिम एकजुट हों, दुश्मनों के मंसूबे नाकाम करेंगे
* हम युद्ध नहीं बल्कि शांति चाहते हैं…: भारत में लेबनान के राजदूत डॉ राबे नार्श

यह भी पढ़ें :-  हमास के नए राजनीतिक प्रमुख याह्या सिनवार को निशाना बना सकता है इजरायल



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button