देश

PM मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड, 'एक्स' पर फॉलोअर्स की संख्या पहुंची 100 मिलियन के पार


नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. पीएम मोदी के इस सोशल मीडिया साइट पर फॉलोवर्स की संख्या 100 मिलियन हो गयी है. बताते चलें कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले राजनेताओ में से एक हैं. पीएम मोदी की दुनिया भर में लोकप्रियता रही है. तमाम सोशल मीडिया साइट पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं. पीएम मोदी एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. 

पीएम मोदी ने पोस्ट कर दी जानकारी
इस जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना और बहुत कुछ को संजोकर खुश हूं. 

अन्य भारतीय नेताओं से काफी आगे हैं पीएम मोदी
एक्स पर फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी अन्य भारतीय नेताओं से काफी आगे हैं. राहुल गांधी के एक्स पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. राजद के लालू प्रसाद यादव के 6.3 मिलियन, तेजस्वी यादव के 5.2 मिलियन, जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

बराक ओबामा के हैं 131.7 मिलियन फॉलोअर्स
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पीएम मोदी से एक्स पर फॉलोवर्स के मामले में आगे हैं. बराक ओबामा के एक्स पर 131.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं.  हालांकि वर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी से बेहद पीछे हैं.  उनके 38.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दुबई के वर्तमान शासक एचएच शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन)  फॉलोअर्स के साथ पीएम मोदी से काफी पीछे हैं. 

यह भी पढ़ें :-  Fact Check: क्या PM मोदी ने कहा - संविधान को बदलकर मनुस्मृति लागू करेंगे? जानें सच

अन्य क्षेत्र के दिग्गजों से भी आगे हैं पीएम मोदी
फॉलोअर्स के मामले में पीएम मोदी ने सिर्फ राजनेताओं बल्कि अन्य क्षेत्र के दिग्गजों से भी काफी आगे हैं. क्रिकेट स्टार विराट कोहली के 64.1 मिलियन, ब्राजीलियाई फुटबॉलर नेमार जूनियर (63.6 मिलियन) और अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (52.9 मिलियन) की तुलना में पीएम मोदी के अधिक फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें-: 

“झूठ का मायाजाल…”: PM मोदी के ‘4 साल में 8 करोड़ नौकरियां’ वाले बयान पर खरगे का पलटवार


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button