दुनिया

ईद पर कराची में हाफिज सईद के करीबी की गोली मारकर हत्या, पाकिस्तान में एक और टारगेट किलिंग


कराची:

लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) नेता हाफिज सईद के एक करीबी सहयोगी को सोमवार को ईद के दिन पाकिस्तान के कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मरने वाले की पहचान अब्दुल रहमान के रूप में हुई है. खबरों के मुताबिक हमला उस समय हुआ जब दो हमलावर एक बाइक पर आए और रहमान पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के समय रहमनान एक दुकान में खड़ा था. रहमान अहल-ए-सुन्नत वल जमात नाम के संगठन का प्रमुख था. इस संगठन का संबंध तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान (टीटीपी) से घनिष्ठ रहा है.

कैमरे में कैद हुई गोली मारने की घटना

गोली मारने की यह घटना कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो में हमलावरों को रहमान को गोली मारते और भागते हुए दिखाया गया है. इस घटना के दृश्य सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं. इस हमले में रहमान का एक सहयोगी और पिता बुरी तरह घायल हो गए. रहमान की हत्या के बाद अहल-ए-सुन्नत वल जमात के कार्यकर्ताओं ने उसके शव के साथ कराची के जिन्ना अस्पताल के बाद प्रदर्शन शुरू कर दिया.

गोलीबारी की यह घटना कराची के शेरपो कॉलोनी में हुई. कारी अब्दुल रहमान अहल-ए-सुन्नत वल जमात का प्रमुख था.इस संगठन को पहले सिपाह-ए-शहाब के नाम से जाना जाता था.इसका जैश-ए-मोहम्मद से भी संबंध रहा है.इस संगठन का तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ गहरे संबंध हैं. टीटीपी को पाकिस्तान में अफगानिस्तान तालिबान का प्रमुख सहयोगी माना जाता है. 

हाफिज सईद के भतीजे की भी हुई थी हत्या

अभी इसी महीने ही लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबू कताल सिंघी की ऐसे ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.उसकी मौत झेलम में हुई गोलीबारी में हुई. वह हाफिज सईद का भतीजा था. सिंघी का नाम भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वांटेड की लिस्ट में था. उसे भारत में हुई कई आतंकी वारदातों में शामिल बताया गया था. वह पिछले साल नौ जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए हमले का मास्टरमाइंड था. ये हमला तीर्थयात्रियों से भरी बस पर उस समय हुआ था जब वो शिव-खेड़ी मंदिर से दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे. 

यह भी पढ़ें :-  Russia Ukraine War: ऐसा क्या हुआ रूस ने अमेरिका और NATO को दे दी तीसरे विश्व युद्ध की चेतावनी

ये भी पढ़ें: मेरठ की तरह ही ड्रम में… यूपी में महिला ने पति को दी  धमकी, जानें फिर क्या हुआ



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button