देश

महाराष्ट्र, झारखंड के अलावा कहां-कहां के चुनाव की हुई घोषणा? जानिए किस दिन किस सीट पर होगी वोटिंग

Election Dates Schedule: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने मंगलवार को महाराष्ट्र (Maharashtra Election) और झारखंड विधानसभा (Jharkhand Election) के साथ ही देशभर में होने वाले उपचुनाव (By Election) की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है. महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी. निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी तथा नामांकन की आखिरी तिथि 29 अक्टूबर होगी. नामांकन पत्र चार नवंबर, 2024 तक वापस लिए जा सकते हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंवर को होगा मतदान, 23 को होगी मतगणना, जानिए हर अपडेट

झारखंड का चुनाव शेड्यूल

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे, जबकि महाराष्ट्र के साथ ही 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, “झारखंड में चुनाव दो चरण में संपन्न होगा। पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 नवंबर को होगा। मतगणना 23 नवंबर को होगी.

विधानसभा संख्या विधानसभा क्षेत्र किस फेज में चुनाव यहां जानें
1 राजमहल फेज 2
2 बोरियो (एसटी) फेज 2
3 बरहेत (एसटी फेज 2
4 लिटीपारा (एसटी) फेज 2
5 पाकौर फेज 2
6 महेशपुर (एसटी) फेज 2
7 शिकारीपुरा (एसटी) फेज 2
8 नाला फेज 2
9 जामतारा फेज 2
10 दुमका फेज 2
11 जामा (एसटी) फेज  2
12 जरमुंडी फेज  2
13 मधुपुर  फेज 2
14 सारथ फेज 2
15 देवघर (एससी) फेज 2
16 पोरयाहत फेज 2
17 गोड्डा फेज 2
18 महागामा फेज 2
19 कोडरमा फेज 1
20 बरकथा फेज 1
21 बरही फेज 1
22 बड़कागांव फेज 1
23 रामगढ़ फेज 2
24 मांडू फेज  2
25 हजारीबाग फेज 1
26 सिमरिया (एससी) फेज 1
27 चतरा (एससी) फेज 1
28 धनवार फेज 2
29 बागोदर फेज 2
30 जमुआ (एससी) फेज 2
31 गाण्डेय (एससी) फेज 2
32 गिरिडीह फेज 2
33 डुमरी फेज 2
34 गोमिया फेज 2
35 बरमो  फेज 2
36 बोकारो फेज 2
37 चंदनकियारी (एससी) फेज 2
38 सिंदरी फेज 2
39 निरसा फेज 2
40 धनबाद फेज 2
41 झरिया फेज 2
42 टूंडी फेज 2
43 बाघमारा फेज 2
44 बहारागोरा फेज 1
45 घटशिला (एसटी) फेज 1
46 पोटका (एसटी) फेज 1
47 जुगसालाई (एससी) फेज 1
48 जमशेदपुर पूर्व फेज 1
49 जमशेदपुर पश्चिम फेज 1
50 इच्छागढ़ फेज 1
51 सरायकेला (एसटी) फेज 1
52 चाईबासा (एसटी) फेज 1
53 मझगांव (एसटी) फेज 1
54 जगन्नाथपुर (एसटी) फेज 1
55 मनोहरपुर (एसटी) फेज 1
56 चकराधरपुर (एसटी) फेज 1
57 खारसावन (एसटी) फेज 1
58 तामार (एसटी) फेज 1
59 तोरपा (एसटी) फेज 1
60 खूंटी (एसटी) फेज 1
61 सिल्ली फेज 2
62 खिरजी (एसटी) फेज 2
63 रांची फेज 1
64 हटिया फेज 1
65 कांके (एससी) फेज 1
66 मंदार (एसटी) फेज 1
67 सिसाई (एसटी) फेज 1
68 गुमला (एसटी) फेज 1
69 बिशुनपुर (एसटी) फेज 1
70 सिमडेगा (एसटी) फेज 1
71 कोलेबिरा (एसटी) फेज 1
72 लोहरदग्गा (एसटी) फेज 1
73 मानिका (एसटी) फेज 1
74 लातेहार (एससी) फेज 1
75 पांकी फेज 1
76 डालटेनगंज फेज 1
77 बिश्रामपुर फेज 1
78 छतरपुर (एससी) फेज 1
79 हुसैनाबाद फेज 1
80 गढ़वा फेज 1
81 भावनाथपुर फेज 1
यह भी पढ़ें :-  Cyclone Dana : कहां-कहां होगा तूफान का असर, निपटने की क्या हैं तैयारी? जानिए 10 बड़ी बातें

15 राज्यों में उपचुनाव

15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. इसमें नांदेड़ और वायनाड लोकसभा सीट शामिल हैं. बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड और अमेठी में दोनों सीटों पर जीत दर्ज की थी. बाद में नियमों के अनुसार उन्होंने वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद यहां लोकसभा के लिए सीट खाली हो गई थी.

यूपी में इस दिन मतदान

यूपी (UP By Election dates) की 9 सीटों समेत बाकी 14 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होंगे. इसके साथ ही, वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी 13 नवंबर को ही वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा, उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे. सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें, तो यहां कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होना है. कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है.

Maharashtra Jharkhand चुनावों की घोषणा करते समय EC ने J&K-हरियाणा का क्यों किया जिक्र?

राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस दिन

राजस्थान में कुल सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. यहां 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होगी. राजस्थान की इन सात सीटों में दौसा, देवली-उनियारा, सलूंबर, झुंझुनू, चौरासी, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीट शामिल हैं. छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव की तारीख का भी ऐलान हो गया है. यहां 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है.

यह भी पढ़ें :-  Lok Sabha Election 2024 : बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर मतदान सात चरणों में होंगे, जानें कौन सी सीट पर कब है चुनाव

जब पेजर उड़ा देते हैं, तो EVM हैक कैसे नहीं हो सकते हैं… जानिए चुनाव आयोग ने दिया क्या जवाब 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button