देश

दिल्ली में AQI आज फिर 400 के पार, जानें कौन से इलाके की हवा में कितना जहर?


नई दिल्ली:

दिल्ली की हवा दिन (Delhi Air Pollution) पर दिन बदतर होती जा रही है. जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे-वैसे दिल्ली की आबोहवा और जहरीली होती जा रही है. शहर की जहरीली हवा का लोगों की सेहत पर भी बुरा असर होने लगा है. लगातार पिछले 8 दिनों से दिल्ली में एक्यूआई (Delhi AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. आज सुबह भी दिल्ली का औसत तापमान 421 दर्ज किया गया. बीते दिन तो हालात और खराब थे, जब सुबह में शहर का औसत एक्यूआई 495 पहुंच गया था. जो कि जो इस मौसम में एक्यूआई का सबसे खराब स्तर है. 

दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने पर विचार

दिल्ली के प्रदूषण के खतरनाक स्तर में रहने के बीच दिल्ली सरकार ने शहर में कृत्रिम बारिश कराने पर जोर दिया और सामान्य जनजीवन को प्रभावित करने वाले इस संकट से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पीएम मोदी से हस्तक्षेप की मांग की. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र से स्थिति से निपटने के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने और राष्ट्रीय राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने को मंजूरी देने का आग्रह किया. राजधानी शहर के 32 वायु निगरानी स्टेशन में से 23 ने (एक्यूआई) 450 से ऊपर दर्ज किया, जो उच्चतम बेहद गंभीर श्रेणी को दर्शाता है.

खराब श्रेणी में दिल्ली का AQI

दिल्ली के इलाकों के नाम AQI@ 6.00 AM कौन सा जहर कितना औसत
आनंद विहार 454 PM 2.5 का लेवल हाई 454
मुंडका 463 PM 2.5 का लेवल हाई 463
वजीरपुर 460 PM 2.5 का लेवल हाई 460
जहांगीरपुरी 460 PM 2.5 का लेवल हाई 460
आर के पुरम 421 PM 2.5 का लेवल हाई 421
ओखला  407 PM 2.5 का लेवल हाई 407
अलीपुर 463 PM 2.5 का लेवल हाई 463
डीटीयू 417 PM 10 का लेवल हाई 417
बवाना 457 PM 2.5 का लेवल हाई 457
द्वारका 440 PM 2.5 का लेवल हाई 440
विवेक विहार 457 PM 2.5 का लेवल हाई 457
आईटीओ 417 PM 2.5 का लेवल हाई 417
नरेला 453 PM 2.5 का लेवल हाई 453
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम 358 PM 10 का लेवल हाई 358
लोधी रोड 266 PM 2.5 का लेवल हाई 266
मंदिर मार्ग 428 PM 2.5 का लेवल हाई 428
नेहरू नगर 493 PM 2.5 का लेवल हाई 493
नॉर्थ कैंपस 418 PM 2.5 का लेवल हाई 418
शादीपुर 423 PM 2.5 का लेवल हाई 423
सिरीफोर्ट 415 PM 2.5 का लेवल हाई 415
अरविंदो मार्ग 317 PM 2.5 का लेवल हाई 317
पूसा 418 PM 2.5 का लेवल हाई 418
नजफगढ़ 425 PM 2.5 का लेवल हाई 425
पंजाबी बाग 440 PM 2.5 का लेवल हाई 440
यह भी पढ़ें :-  वायुसेना प्रमुख ने लापता विमान के मलबे का पता लगाने के लिए केंद्र को दिया धन्यवाद

दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी छाने लगा है. मंगलवार की सुबह दिल्ली एनसीआर का इलाका स्मॉग (Smog) के साथ कोहरे (Fog) में लिपटा हुआ दिखाई दिया. इसका असर आवाजाही पर भी पड़ा. नतीजतन ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. कई फ्लाइट्स के रूट्स भी डायवर्ट करने पड़े. आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को भी एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ श्रेणी में रही. 

दिल्ली के बढ़ते पॉल्यूशन पर सियासत

बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और विभिन्न क्षेत्रों में मास्क बांटे. आनंद विहार में केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के प्रदर्शन के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी(आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी की आलोचना की. साथ ही उन्होंने सरकार पर प्रदूषण संकट से निपटने में निष्क्रय रहने का आरोप लगाया.

पीएम 2.5 का का सेहत पर बुरा असर

मंगलवार को शाम 4 बजे सीपीसीबी के आंकड़ों में पीएम 2.5 का स्तर 307 दर्ज किया गया, जो प्रमुख प्रदूषक है. पीएम 2.5 कणों का व्यास 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम होता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, ये कण फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकते हैं और ब्लड फ्लो में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है. अधिकारियों ने कहा कि इस बीच, दिल्ली सरकार ने अपने सभी अस्पतालों को गंभीर एक्यूआई के कारण सांस की बीमारियों वाले रोगियों के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें :-  "शक्ति स्वरूपा" : PM मोदी ने संदेशखाली पीड़िता को किया फोन, BJP ने बशीरहाट से बनाया है उम्मीदवार

वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन ने मंगलवार को दिल्ली के प्रदूषण में अनुमानित 16 प्रतिशत का योगदान दिया. पराली जलाने का प्रदूषण में कितना योगदान है, इसका डेटा लगातार दूसरे दिन उपलब्ध नहीं कराया गया.

डीयू, जेएनयू और जामिया में ऑनलाइन क्लास

एक्यूआई ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 23 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास शुरू करने की घोषणा की है. यह फैसला वायु प्रदूषण के गंभीर स्तर को देखते हुए लिया गया. यूनिवर्सिटी ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को तवज्जों देते हुए यह फैसला लिया गया है और 25 नवंबर से नियमित ऑफलाइन क्लास फिर से शुरू होंगी. दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने भी सोमवार को प्रदूषण की वजह से क्रमशः 23 नवंबर और 22 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलाने का निर्णय लिया था.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button