देश

क्या दिल्ली और पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं? बीजेपी पर फिर भड़के CM अरविंद केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर हमला. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली में 25 मई को छठे चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि इंडिया गठबंधन अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें जीतने जा रहा है. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि 4 जून को मोदी सरकार चली जाएगी और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.

क्या AAP सपोर्टर पाकिस्तानी हैं?

यह भी पढ़ें

गृह मंत्री अमित शाह की दिल्ली रैली का जिक्र करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के सपोर्टरों को पाकिस्तानी बताते हैं. बीजेपी पर हमलावर केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने हमें 56 फीसदी वोट देकर सरकार बनाई है, क्या ये लोग पाकिस्तानी है. वहीं पंजाब के लोगों ने 117 में से 92 सीटें देकर AAP की सरकार बनाई, तो क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं. 

“4 जून को नहीं आएगी बीजेपी सरकार”

बीजेपी पर हमलावर सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात की 14 फ़ीसदी लोगों ने हमको वोट दिया, गोवा के लोगों ने हमको प्यार और विश्वास दिया, क्या ये सभी लोग पाकिस्तानी हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में उत्तर प्रदेश में असम समेत कई राज्यों में हुए पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी के पंच, सरपंच म्युनिसिपल मेयर, पार्षद चुने गए, क्या देश के सभी लोग पाकिस्तानी हैं. उन्होंने कहा कि 4 जून को देश में बीजेपी की सरकार नहीं बन रही है. 

यह भी पढ़ें :-  The HindkeshariBattleground: विदेश मंत्री ने बताया मोदी सरकार में कितना मिला रोजगार? एक्पर्ट्स से समझें बेरोजगारी और गरीबी कितना बड़ा मुद्दा

केजरीवाल का ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार

बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद से ही अरविंद केजरीवाल लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके साथ ही वह बीजेपी सरकार पर भी लगातार हमलावर हैं. उनका दावा है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. वह अपने प्रत्याशियों के लिए हो रहीं ताबड़तोड़ सभाओं और रैलियों के जरिए दिल्ली की जनता से जुड़ रहे हैं. प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के साथ ही वह बीजेपी पर निशाना साधने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल के प्रचार को देख घबराई बीजेपी, दे रहे खुलेआम धमकी : आप नेता संजय सिंह

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button