कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सेना ने रविवार को तीन अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने कहा कि अंतिम जानकारी मिलने तक घुसपैठ रोधी अभियान जारी था. श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जारी घुसपैठ रोधी अभियान में तीन आतंकवादी मारे गए हैं. साथ ही हथियार और अन्य युद्ध सामग्री भी बरामद की गई हैं.’
OP DHANUSH II, KERAN #Kupwara
An Infiltration bid has been foiled today on #LoC in the Keran Sector, #Kupwara.
Operations are in progress#Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/cgHUr12if7
— Chinar Corps – Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 14, 2024
कुलगाम में मारे गए थे 4 आतंकी
जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में शनिवार को मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे और एक सैनिक शहीद हो गया था. जिले में दो जगहों पर मुठभेड़ हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई.
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में चार शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन गोलीबारी अभी भी जारी रहने के कारण शव अभी बरामद नहीं किये जा सके हैं. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वी.के. बिरधी ने कहा कि अभियान जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-:
कश्मीर घाटी को छोड़ जम्मू के इलाकों में हमलों को क्यों अंंजाम दे रहे आतंकी? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट