देश
सेना सीमाओं पर मुस्तैद, हर कीमत पर देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेगी : जनरल पांडे

उन्होंने कहा कि सेना अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में ‘‘छद्म युद्ध’’ से निपट रही है.
खास बातें
- सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि भारतीय सेना सीमाओं पर मुस्तैद है
- उन्होंने कहा कि प्रत्येक जवान खतरे का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है
- पांडे ने कहा कि सेना जम्मू-कश्मीर में छद्म युद्ध से निपट रही है
नई दिल्ली :
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Army Chief General Manoj Pandey) ने रविवार को कहा कि भारतीय सेना (Indian Army) सीमाओं पर पूरी तरह मुस्तैद है और हर कीमत पर देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए तैयार है. चीन (China) के साथ पूर्वी लद्दाख में तीन साल से जारी गतिरोध के बीच सेना प्रमुख का यह बयान आया है. सेना दिवस की पूर्व संध्या पर जनरल पांडे ने कहा कि बल सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी खतरे का मुकाबला करने के लिए ‘‘अटूट संकल्प” के साथ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.