देश

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना की गाड़ी खाई में गिरी, 4 सैनिकों की मौत, कई अन्‍य घायल


बांदीपोरा:

जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) के बांदीपोरा जिले में एक सड़क दुर्घटना में सेना के चार जवानों की मौत हो गई. साथ ही इस हादसे में दो सैनिक घायल भी हुए हैं. यह दुर्घटना शनिवार को एसके पाईन इलाके में वूलर व्‍यू प्‍वाइंट के नजदीक हुई. सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. दुर्घटना के बाद घायलों को तुरंत स्‍थानीय अस्‍पताल ले जाया गया और बाद में श्रीनगर रैफर कर दिया गया. हादसे में घायल जवानों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. स्‍थानीय पुलिस और सेना रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला रहे हैं. 

जम्‍मू-कश्‍मीर में जगह-जगह पर बर्फबारी के कारण रास्‍ते काफी फिसलन भरे हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सेना का वाहन फिसलकर गहरी खाई में जा गिरा. इस वाहन में कुल छह सैनिक सवार थे. इनमें से चार की मौत हो गई है. वहीं दो अन्‍य की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. 

खराब मौसम और दृश्‍यता के कारण हुआ हादसा

सेना की चिनार कॉप्‍र्स ने एक्‍स पर दुर्घटना की जानकारी देते हुए लिखा कि खराब मौसम और दृश्‍ता के कारण भारतीय सेना का एक वाहन फिसलकर के खाई में जा गिरा. घायल सैनिकों को स्‍थानीय लोगों की मदद से तुरंत बाहर निकाला गया. इसके लिए कॉप्‍र्स ने स्‍थानीय लोगों का आभार भी जताया है. साथ ही हादसे में जान गंवाने वाले सैनिकों के शोक संतप्‍त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है. 

घायलों को श्रीनगर किया रैफर

यह भी पढ़ें :-  पाकिस्तानी गोलाबारी के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती निवासियों ने बंकरों की सफाई शुरू की

बांदीपोरा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मसर्रत इकबाल वानी ने कहा कि दुर्घटना में चार सैनिकों की मौत हो गई है और अन्‍य घायल हो गए हैं. 

अस्‍पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि घायलों को उपचार के लिए श्रीनगर रैफर किया गया है. उन्‍होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर एम्‍बुलेंस भेजी गई. 

हादसे के बाद घायल सैनिकों को तुरंत एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया और बाद में बेहतर चिकित्सा उपचार के लिए श्रीनगर स्थित अस्‍पताल में रैफर किया गया. 

दो घायलों की हालत गंभीर

हादसे में घायल दो सैनिकों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. खाई में गिरने के कारण सेना का वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गया. 

घटना की सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस मौके पर पहुंची. तुरंत मौके पर रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू किया गया. स्‍थानीय कश्‍मीरियों के सहयोग से घायल जवानों को खाई से बाहर निकाला गया और एम्‍बुलेंस के जरिए स्‍थानीय अस्‍पताल पहुंचाया गया. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button