असम में सेना का मिशन जिंदगी जारी, खदान में रेस्क्यू टीम को मिला एक और शव, 6 अब भी हैं फंसे
असम की खदान में पिछले तीन दिनों से मजदूर फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन भी लगातार जारी है. रेस्क्यू के दौरान आज एक मजदूर का शव बरामद किया गया है. इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. 6 लोग अब भी भीतर फंसे होने की आशंका जताई जा रही हैं. सेना, नौसेना के खोताखोर राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. यह हादसा खदान में अचानक पानी भरने की वजह से हुआ है. दीमा हसाओ कोयला खदान में अचानक पानी भर गया था. तब से भीतर फंसे मजदूर जिंदगी की जंग खड़ रहे हैं.