देश

अरुणाचल प्रदेश: PM मोदी 9 मार्च को करेंगे सेला टनल का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की नींव रखी थी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ मार्च को अरुणाचल प्रदेश का एक दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान वह सेला सुरंग सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. सेला सुरंग से चीन की सीमा से लगे तवांग तक हर मौसम में ‘कनेक्टिविटी’ सुविधा मिलेगी. यह सुरंग चीन-भारत सीमा पर अग्रिम क्षेत्रों में सैनिकों, हथियारों और मशीनरी की शीघ्र तैनाती कर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय सेना की क्षमताओं को बढ़ाएगी.

13 हज़ार फुट की ऊंचाई पर बनी सुरंग

प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2019 में इस परियोजना की नींव रखी थी, जिसकी लागत 697 करोड़ रुपये आंकी गई थी. इसे तीन साल में बन जाना था. लेकिन कोविड, बर्फबारी व भूस्खलन की वजह से प्रोजेक्ट अब जाकर पूरा हुआ है. 13 हज़ार फुट की ऊंचाई पर बनी यह सुरंग तवांग को देश के दूसरे हिस्से से जोड़ती है. इससे तवांग तक पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे समय कम लगेगा और दूरी भी 6 किलोमीटर कम हो जाएगी. इस प्रोजेक्ट में दो सुरंग बनाई गई है. पहली सुरंग 1003 मीटर लंबी है जबकि दूसरी की लंबाई 1 हजार 595 मीटर है. 700 करोड़ में बनी इस सुरंग से रोजाना 4000 हज़ार गाड़ियां गुजर सकेगी.

इस जगह पर भारी वर्षा के कारण भूस्खलन और बर्फबारी होता है . जिसके चलते बालीपारा-चारीद्वार-तवांग मार्ग लंबे समय तक बंद हो जाता है. यह सुरंग हर मौसम में उपयोगी है. पहले तवांग जाने के यात्रियों को 13 हजार फुट की ऊंचाई पर भयंकर बर्फबारी के बीच जाना पड़ता था. आए दिन यहां जाम भी लगा रहता था.  

यह भी पढ़ें :-  सत्संग में 121 मौतों पर भोला बन रहा 'बाबा', बोला- शरारती लोगों का है हाथ

रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे

इस सुरंग को सीमा सड़क संगठन ने देसी और आधुनिक तरीके बनाया है. दुनिया मे इस ऊंचाई पर शायद ही कोई दूसरा सुरंग हो. सुरंग के अंदर सुरक्षा की भी पूरी व्यवस्था है. अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो रेस्क्यू करने के लिये बीच मे गेट बनाए गए हैं. सुरंग के बनने से लोकल लोगों का सामाजिक आर्थिक विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. सबसे बड़ी बात सुरक्षा की जरूरतों के लिहाज से यह काफी महत्वपूर्ण है.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button