देश

'हॉटसीट' नई दिल्ली के लिए अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा आज करेंगे नामांकन दाखिल


नई दिल्‍ली:

दिल्ली का सियासी रण सज रहा है. लगभग सभी सीटों पर मुकाबले फिक्स हो चुके हैं. अब पर्चा भरने का दौर जारी है. इस लिहाज से आज दिल्ली में सबस हॉट दिन है. दिल्ली की सबसे हॉट सीट पर नामांकन दाखिल होने जा रहा है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ ही देर में नामांकन दाखिल करें. पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे और बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश सुबह पर्चा दाखिल कर चुके हैं. नई दिल्ली सीट के बारे में कहा जाता है कि सत्ता का रास्ता यहीं से होकर जाता है. नई दिल्ली सीट पर जिसने बाजी मारी, सरकार उसकी पार्टी की बनती रही है. जरा दिल्ली की इस हॉट का कुछ समीकरण समझिए. 

साल कौन पार्टी जीती 
नाम पार्टी वोट प्रतिशत
2013 अरविंद केजरीवाल AAP 53.5%
2015 अरविंद केजरीवाल AAP 64.1%
2020 अरविंद केजरीवाल AAP 61.1%

इस बार नई दिल्ली सीट से कौन-कौन उम्मीदवार

पार्टी उम्मीदवार परिचय
AAP अरविंद केजरीवाल आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री
BJP प्रवेश साहिब सिंह पूर्व सांसद और दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब  सिंह वर्मा के बेटे हैं
कांग्रेस संदीप दीक्षित पूर्व सांसद और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे हैं.

केजरीवाल ने लिया बजरंगबली का आशीर्वाद

केजरीवाल नामांकन दाखिल करने से पहले भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर भी जाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की. लिखा, “आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. पूरी दिल्ली से मेरी कई मां-बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी. नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा.” केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता भी इस अवसर पर उनके साथ होंगी. 

यह भी पढ़ें :-  दिल्ली के 3 बड़े सरकारी अस्पतालों में भयावह स्थिति, पिछले छह साल में 6,204 शिशुओं की मौत

2013 से 2020, AAP ने कैसे किसे कांग्रेस के वोट साफ

2013 विधानसभा चुनाव:  पार्टी सीटेंं वोट प्रतिशत
AAP 28 30%
BJP 31 33%
कांग्रेस  8 25%

दिल्ली में 2013 के बाद 2015 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए बुरे सपने जैसा साबित हुआ. आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के पैरों के नीचे से उसकी सियासी जमीन खींच ली. 2013 में 25 पर्सेंट वोट शेयर वाली कांग्रेस के पास 2015 में महज 10 पर्सेंट वोट रह गए. सीटें भी शून्य हो गईं. बीजेपी को भी झटक तगड़ा लगा. उसकी सीटें 31 से घटकर 3 पर आ गईं, लेकिन कांग्रेस जैसा जनाधार उसने नहीं खोया. उसके वोट शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट आई.  ऊपर और नीचे की टेबल में देखिए.

2015 विधानसभा चुनावः पार्टी सीटें वोट प्रतिशत
AAP 67 54%
BJP 3 32%
कांग्रेस 0 10%

वहीं, प्रवेश वर्मा ने लिखा, “हर हर महादेव. नामांकन के शुभ मुहूर्त पर चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर में महादेव और मां गौरा का आशीर्वाद लिया. उनकी कृपा से यह यात्रा दिल्ली की सेवा और विकास के प्रति समर्पित रहेगी. आपका प्यार, समर्थन और आशीर्वाद इस संकल्प को मजबूत बनाएगा.”

क्‍यों नई दिल्ली सीट हाई प्रोफाइल

नई दिल्ली सीट हाई प्रोफाइल सीट है क्योंकि यहां से पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का सामना दो पूर्व सीएम के बेटों से होगा. भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा दिवंगत पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं तो कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित जीत की हैट्रिक लगाने वाली पूर्व सीएम शीला दीक्षित के सुपुत्र हैं. 2013, 2015 और 2020 में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल उतरे और जीतते ही चले गए. उन्होंने शीला दीक्षित को पटखनी दी थी.

यह भी पढ़ें :-  2 ED अधिकारियों की 150 पन्नों की रिपोर्ट मिली केजरीवाल के घर से, जासूसी करवाने का मामला भी हो सकता है दर्ज : सूत्र

केजरीवाल नई दिल्‍ली से 3 बार मैदान में 

नई दिल्ली की विधानसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल ने 3 बार चुनाव लड़ा, और तीनों बार भारी अंतर से अपना सिक्का जमाया. 2013 में शीला दीक्षित को 25,864 मतों के अंतर से हराया. 2015 के विधानसभा चुनावों में उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की नूपुर शर्मा को 31,583 वोटों के अंतर से मात दी थी. 2020 के विधानसभा चुनावों में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सुनील यादव को 21,697 वोटों से शिकस्त दी. लेकिन इस बार की टक्कर पिछले मुकाबलों से इतर है. 2025 के चुनावों में उनका मुकाबला दो पूर्व सांसदों संदीप दीक्षित और प्रवेश वर्मा से है. यही वजह है कि ये सबसे ज्यादा चर्चा वाली सीट बन गई है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button