देश

नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, गाड़ी पर फेंके गए पत्थर

नई दिल्ली में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया गया है. उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, जिससे हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बीजेपी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को टक्कर मारी है.

‘आप’ की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल पर परवेश वर्मा के गुंडों ने हमला किया है. नई दिल्ली विधानसभा में प्रचार करते वक्त यह हमला किया गया है. स्थानीय लोगों से परवेश वर्मा के गुंडों की झड़प हुई है. स्थानीय लोगों ने बीजेपी के गुंडों को भगाया दिया है. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.

वहीं, परवेश वर्मा की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर. दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं. हार सामने देखकर लोगों की जान की क़ीमत ही भूल गए. मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं.

परवेश वर्मा ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने हमारे 2 कार्यकर्ता को कुचल दिया है.

यह भी पढ़ें :-  Live Updates: पीएम मोदी ने खो-खो विश्व कप में भारतीय पुरुष और महिला टीम की जीत को बताया ऐतिहासिक

‘आप’ के नेता अनमोल ने कहा कि बीजेपी ने दोबारा से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया है. ये इस बात का प्रमाण है कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही है. दिल्ली पुलिस को मामले में कार्रवाई करनी चाहिए. देश की राजधानी में पूर्व मुख्यमंत्री ही सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों का क्या होगा.

BJP नेता आलोक वत्स ने कहा कि ये कौन लोग थे, यह तो जांच का मामला है, हो सकता अरविंद केजरीवाल सहानुभूति लेने का प्रयास कर रहे हो.

अरविंद केजरीवाल पर हमले को लेकर मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता बौखलाए हुए हैं. अरविंद केजरीवाल के कामों पर लड़ने की हिम्मत नहीं है, तो अपने गुंडों से उनपर हमला करवा दिया. इससे ज्यादा घटिया और निचले स्तर की राजनीति कोई हो नहीं सकती, जो बीजेपी कर रही है. भाजपा यह समझ लें, इस ईंट का करारा जवाब तुम्हें अब जनता देगी.
 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button