देश

महराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, लंबे समय से थे बीमार

मेवाड़ के पूर्व राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ (81) का रविवार सुबह निधन हो गया. उन्होंने शंभू निवास में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उदयपुर स्थित उनके आवास पर उनका इलाज किया जा रहा था.  सिटी पैलेस को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है. अरविंद सिंह मेवाड़ के बेटे लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने जानकारी दी कि सोमवार को अंतिम संस्कार होगा. अंतिम संस्कार में देश-विदेश के बड़े लोगों के पहुंचने की संभावना है. 

अरविंद सिंह मेवाड़ भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के बेटे थे. पिछले साल नवंबर में उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का निधन हो गया था. महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से उदयपुर में शोक की लहर है.

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हैंडल से ‘एकलिंग दीवान’ के अंतिम दर्शन और यात्रा की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “अत्यन्त दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिता अरविंद सिंह मेवाड़ का रामशरण चैत्र कृष्ण द्वितीया, 16 मार्च 2025 को निधन हो गया है. अंतिम दर्शन 17 मार्च (सोमवार) को सुबह सात बजे से कर सकेंगे. अंतिम यात्रा सोमवार को ही सुबह 11 बजे शंभू निवास से शुरू होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट होकर महासतियां के लिए प्रस्थान करेगी.”

अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर कई नेताओं ने दुख जताया है. राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के वंशज के रूप में उन्होंने मेवाड़ की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया. उनका योगदान और प्रेरणादायक व्यक्तित्व सदैव स्मरणीय रहेगा. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दे. ओम शांति!”

यह भी पढ़ें :-  उदयपुर में आदमखोर तेंदुए ने मचाया आतंक, 3 दिन में 3 लोगों को निगला; नहीं पकड़ पा रही फोरेस्ट टीम

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. उनका निधन न सिर्फ मेवाड़ बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करें.” बता दें कि राजेंद्र राठौड़ के अलावा कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जताया है. 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button