देश

पिता के दफ्तर में अधिकारी बन कर आई बिटिया, देखते ही पापा ने वर्दी में किया सैल्यूट

इस तस्वीर में जो पुलिस अधिकारी सैल्यूट कर रहे हैं, उनका नाम  एन वेंकटेश्वरलू है. वो अपनी IAS बेटी को सैल्यूट कर रहे हैं. दरअसल, उनकी बेटी उमा हरथि सिविल परीक्षा 2022 की थर्ड रैंक टॉपर हैं. तेलंगाना पुलिस एकेडमी में उमा गई थीं, इस दौरान उनके पिता ने सैल्यूट किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

IAS उमा हरथि एन तेलंगाना के नालगोंडा जिले की निवासी हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई भी यहीं से हुई है. उमा के पिता एन वेंकटेश्वरलू नारायणपेट जिले के पुलिस अधीक्षक हैं. उमा अपने पिता से काफी प्रभावित थीं. अपने पिता को जब वर्दी में देखती थीं तो उन्हें भी इसे पहनने की इच्छा होती थी.


यह भी पढ़ें :-  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज असम में 3 वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी; इन कार्यक्रमों में भी करेंगे शिरकत
Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button