Assembly Election 2024 : आंध्र प्रदेश, अरुणाचल, सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल से

Assembly Polls Schedule :मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने आज संवाददाताओं को बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव सात चरणों में होगा. इसके साथ ही चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे. विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे. अरुणाचल प्रदेश में 60 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटें हैं. दोनों चुनावों के लिए 19 अप्रैल को एक साथ मतदान होगा. 32 विधानसभा सीटों वाले सिक्किम में भी 19 अप्रैल को मतदान होगा.
यह भी पढ़ें
आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों के लिए 13 मई को मतदान होगा. इनकी गिनती 4 जून को होगी. ओडिशा में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे. 42 सीटों के लिए 25 मई को और 42 सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे और 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई व एक जून को मतदान होगा. चार जून को मतगणना होगी. राजीव कुमार ने कहा कि हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं.