देश
Assembly Election Results: पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं को कर सकते हैं संबोधित

भाजपा ने विधानसभा में अच्छा प्रदर्शन किया हैं…
नई दिल्ली :
चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में से तीन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्पष्ट बढ़त हासिल करने के बाद पार्टी सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार शाम कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. पिछले कई चुनावों के परिणाम के दिन ये देखने को मिला है कि शाम को पीएम मोदी भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है.
सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. भाजपा ने विधानसभा में अच्छा प्रदर्शन किया. मतगणना के रुझान इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा रुझानों में बढ़त बनाए हुए है.