दुनिया

सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति को रूस में मारने की कोशिश, पॉइजन अटैक से बिगड़ी तबीयत










सीरिया में तख्तापलट के बाद बशर अल असद का परिवार रूस में है.


मॉस्को:

सीरिया पर जब विद्रोहियों ने हमला बोला तो रूस ने आगे आकर सत्ता से बेदखल किए गए राष्ट्रपति बशर अल-असद की मदद की. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ही थे जिन्होंने मॉस्को में उनको शरण दी. मगर अब खबर आ रही है कि बशर अल-असद पर जहर के जरिए जानलेवा हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि असद को अचानक से सांस लेने में तकलीफ होने लगी. खांसी और दम घुटने लगा. उन्होंने अपनी सिक्योरिटी से मदद मांगी, जिन्होंने तुरंत अस्पताल को फोन कॉल किया. दूसरी और उनकी तबीयत की खबर जब व्लादिमिर पुतिन के ऑफिस में पहुंची तो क्रेमलिन ने आदेश जारी किया कि उनके इलाज के सभी इंतजाम घर पर ही किए जाएं. उनके इलाज के लिए मेडिकल टीम को उनके अपार्टमेंट में ही भेजा गया और उनका इलाज किया गया.

अब कैसी है तबीयत

फिलहाल डॉक्टर्स की टीम लगातार उनपर निगरानी रख रही है. बताया जा रहा है कि अब उनकी हालत में सुधार हैं और उनकी हालत अब स्थिर है. हालांकि डॉक्टर्स ने जांच के लिए जब उनके सैंपल लिए थे तब उनको पता चला था कि उनको जहर दिया गया था.

किसने दिया जहर

अब सवाल ये उठता है कि असद को आखिर किसने जहर दिया है. आखिर कौन उनको मारने की कोशिश कर रहा है. किसने उनको पॉइजन दिया? पुतिन के करीबी निकोलाई पैट्रूशेव की निगरानी में इस पूरी घटना की जांच की जा रही है. असद की जान लेने की कोशिश ऐसे समय पर की गई है, जब मीडिया में पुतिन के साथ उनके रिश्ते खराब होने की खबर सामने आ रही है. दूसरी ओर सत्ता से बेदखल होकर रूस में पनाह लेने के बाद असद की निजी जिंदगी में भी कुछ सही नहीं चल रहा है. उनका अपनी पत्नी अस्मा अल-असद के साथ विवाद चल रहा है. खबरें तो यहां तक हैं कि उनकी पत्नी ने तलाक की अर्जी दाखिल की है और वापस अपने घर लंदन लौटना चाहती थी . 

यह भी पढ़ें :-  कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या के मामले में की चौथी गिरफ्तारी



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button