दुनिया

पेरिस में Olympics से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप


पेरिस:

2024 में पूरी दुनिया की नजर फ्रांस की राजधानी पेरिस पर टिकी हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि वहां ओलंपिक होने वाला है. यह कार्यक्रम 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक होने वाला है. इस महासंगम में दुनिया के हजारों खिलाड़ी और लाखों खेल प्रेमी इस समय पेरिस पहुंच रहे हैं. लेकिन इसी बीच हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, पेरिस में 5 लोगों ने मिलकर एक महिला के साथ गैंग रेप किया है. जानकारी के मुताबिक, महिला ऑस्ट्रेलियाई मूल की है. इस घटना के बाद लोग सुरक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.

फ्रांस के ले पेरिसियन अखबार के अनुसार,  25 वर्षीय महिला शनिवार को पेरिस के प्रसिद्ध बुलेवार्ड डी क्लिची नाम के रेस्तरां में पहुंची. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं. सीसीटीवी पर यह मामला पूरी तरह से कैद हो चुका है.

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में वह दुकान में भागती हुई दिखाई दे रही है तथा अपने फटे हुए कपड़े के लिए कर्मचारियों से मदद मांग रही है. इसके बाद एक व्यक्ति को दुकान में प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है, तथा उसने कुछ खाने का ऑर्डर देने से पहले उसकी पीठ थपथपाई. महिला ने इशारा किया कि वह उस समूह का सदस्य है जिसने उस पर हमला किया था, जिसके बाद एक कर्मचारी ने उसका सामना किया. इसके बाद उस व्यक्ति को रेस्तरां से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है.

पुलिस जांच कर रही है

पुलिस ने कहा कि 20 जुलाई की आधी रात के बाद महिला पर हमला किया गया और उसके साथ 5 लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया. महिला ने घटना की सूचना तब दी जब वह घटना के बाद राजधानी के पिगले इलाके में एक कबाब की दुकान में शरण ले रही थी.

यह भी पढ़ें :-  परिंदा भी पर नहीं मार सकता.. पूरी दुनिया में क्यों नॉर्थ-साउथ कोरिया के बॉर्डर की चर्चा

ड्रेस कोड जारी

ऑस्ट्रेलिया की ओलंपिक टीम के कम्युनिकेशन हेड स्ट्रैथ गॉर्डन ने कहा कि पेरिस में ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों को कथित हमले के बारे में जानकारी मिली थी. उन्होंने मंगलवार को एक ईमेल के जरिए  खिलाड़ियों और दर्शकों से कहा है कि फ्रांस पहुंचने के बाद सतर्क रहें. सार्वजनिक जगहों पर टीम ड्रेस में ना रहें.

ऑस्ट्रेलियाई वाणिज्य दूतावास और फ्रांसीसी पुलिस पीड़िता को सहायता प्रदान कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई  अधिकारियों ने इस घटना पर आश्चर्य और चिंता व्यक्त की. अधिकारी ने कहा, “मुझे इस घटना के बारे में जानकारी मिली थी, ये अत्यंत दुखद है”


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button