अयोध्या : 14 लाख रंगीन दीयों से दर्शाया भगवान राम का पराक्रमी स्वरूप, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी
खास बातें
- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही अयोध्या पूरी तरह से राममय
- 14 लाख रंगीन दीयों से भगवान श्री राम के पराक्रमी स्वरूप को दर्शाया
- रामलला मंदिर, PM मोदी और CM योगी की आकृति को भी उकेरा
अयोध्या:
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha) से पहले ही अयोध्या (Ayodhya) पूरी तरह से राममय हो गई है. यहां पर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है. हालांकि इससे पहले ही अयोध्या में कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बक्सर के सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Ashwini Choubey) के संयोजन में अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में 14 लाख रंगीन दीयों से भगवान श्री राम के पराक्रमी स्वरूप को दर्शाया गया है. इसके जरिये अयोध्या में विश्व कीर्तिमान बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें
साथ ही श्री रामलला मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आकृति को भी उकेरा गया है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बक्सर से सांसद हैं. शास्त्रों के मुताबिक, बक्सर भगवान श्री राम की प्रथम कर्मभूमि है. वहीं पर उन्होंने ताड़का का वध किया था.
अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बक्सर में खुशी की लहर है. इस खुशी को दोगुना करने के लिए बक्सर के श्रीराम कर्मभूमि न्यास की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसके संस्थापक न्यासी केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे हैं. उनके संयोजन और रामभद्राचार्य के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में इस आकृति को बनाया जा रहा है.
अयोध्या पहुंच रही हैं रथ यात्राएं
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व बिहार के विभिन्न जिलों से रथ यात्राएं निकाली गई हैं, जो अयोध्या पहुंचेगी. बक्सर से सभी यात्राएं आज शाम अयोध्या पहुंच रही हैं. इसमें बिहार के भागलपुर, बक्सर, अयोध्या और आसपास के अन्य जिलों से दीये मंगाए गए हैं.
1000 कलाकारों ने मिलकर किया तैयार
इस आकृति को 1000 से अधिक कलाकारों ने मिलकर तैयार किया है. इसकी लंबाई करीब 100 फीट और ढाई फीट चौड़ाई है. इसमें 14 रंगों का इस्तेमाल किया गया है.
कन्याओं का किया जाएगा पूजन
इसके साथ ही 15 जनवरी को सुबह 11 बजे कन्यापूजन का आयोजन किया जाएगा. इसमें 5100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :
* Pran Pratistha: सचिन तेंदुलकर को राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का मिला निमंत्रण
* राम जन्मभूमि के लिए ‘लड़ाई’ शुरू होने से लेकर, अयोध्या में भव्य मंदिर बनने तक का सफर…
* राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति को निमंत्रण दिया गया