Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश

"अयोध्या का राम मंदिर एक और मंदिर मात्र नहीं है, वह…" : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

अयोध्या:

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पूर्व संपादक, पूर्व राज्यसभा सांसद एवं लेखक बलबीर पुंज की पुस्तक ट्रायस्ट विथ का विमोचन किया. डीकोलोनाइजेसन ऑफ़ इंडिया (Tryst with Ayodhya: Decolonisation of India) के विमोचन के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अयोध्या तोड़ती नहीं जोड़ती है. इस पुस्तक का प्रकाशन किताबवाले द्वारा किया गया.

यह भी पढ़ें

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि राम का नाम मस्तिष्क में आते ही उसके विपरीत रावण का नाम भी ध्यान में आता है. रावण राम से धनवान भी थे, बलवान भी थे, ज्ञानवान भी थे, लेकिन पूजा राम की होती है. राम ने संपूर्ण जीवन मर्यादाओं का पालन किया. राम सिर्फ राजा नहीं हैं बल्कि लोकनायक हैं. समता मूलक समाज की कल्पना सर्वप्रथम राम ही देते हैं. राम सदैव मर्यादा से बंधे रहे. इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहते हैं. राम सबके हैं और वह सब में हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि 22 जनवरी 2024 का दिन भारत के लिए सबसे गर्व का दिन है. इस पल के लिए हिंदू समाज को 500 वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा. हजारों लोगों का बलिदान हुआ. हम भाग्यशाली हैं कि इस पल के साक्षी बन रहे हैं.

रक्षा मंत्री ने कहा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भारत की सांस्कृतिक उत्थान एवं गौरव की पुनर्स्थापना की शुरुआत है. रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम राज्य के मूल्यों की पुनर्स्थापना होगी. अयोध्या का राम मंदिर एक और मंदिर मात्र नहीं है वह हमारी सनातन आस्था का प्रतीक बनेगा. राम थे, राम हैं और राम रहेंगे.

यह भी पढ़ें :-  बाबा सिद्दिकी के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर अब और कितने नेता!

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को भारत की सारी आध्यात्मिक शक्ति उपस्थिति रहेंगी. हम 10 करोड़ परिवारों को 55 देशों में न्योता दे रहे हैं कि वह 22 जनवरी के कार्यक्रम को अपने घर के टीवी पर नहीं देखें, बल्कि अपने मोहल्ले के मंदिर में सामूहिक रूप से उपस्थित होकर मंदिर में ही देखें.

उन्होंने आगे कहा की जैसे-जैसे मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी वैसे-वैसे हम सबको अपने हृदय में भी भगवान राम को उतारना चाहिए. पुस्तक के लेखक बलबीर पुंज ने बताया कि अगर भारत, भारत है तो वह इसलिए की राम है. अगर भारत से राम को निकाल दिया जाए तो वह अफगानिस्तान और पाकिस्तान बन जाएगा.

दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित इस विमोचन कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह तथा किताबवाले प्रकाशन के चेयरमैन प्रशांत जैन भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- “संयोजक पद पर ‘इंडिया’ गठबंधन में कोई विवाद नहीं…” : शरद पवार

ये भी पढ़ें- AAP ने केंद्र पर दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को ध्वस्त करने का आरोप लगाया, अभियान की घोषणा की

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button