देश

गरीबों के लिए वरदान साब‍ित हो रही आयुष्मान भारत योजना, मुफ्त में हो रहा इलाज


शिवपुरी:

देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं. इन योजनाओं के माध्‍यम से सरकार की कोशिश विभिन्‍न वर्गों की मुश्किलों को कम करने की है. गरीबी के कारण इन वर्गों को अपने इलाज तक के लिए परेशान होना पड़ता था. हालांकि अब आयुष्‍मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) ऐसे वर्गों के लिए वरदान साबित हो रही है. मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले स्थित जिला अस्पताल में भर्ती गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मरीजों का इस योजना के जरिए मुफ्त में इलाज हो रहा है. योजना से लाभान्वित हो रहे मरीज और उनके परिजनों ने इस योजना की सराहना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का धन्यवाद किया.  

डायलिसिस करवाना हुआ आसान: राठौड़

बातचीत के दौरान डायलिसिस कराने वाले मरीज ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत उसका इलाज हो रहा है, जिससे उसका जीवन काफी आसान हो गया है. शिवपुरी के कमला गंज निवासी हेमंत राठौड़ बताते हैं कि वह पिछले दो साल से डायलिसिस करवा रहे हैं. पहले इसके लिए वह ग्वालियर जाते थे और वहां जाने में काफी खर्च आता था. लेकिन, अब वह आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाते हुए शिवपुरी जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए हेमंत ने कहा कि मैं इस योजना के कारण ही अपना डायलिसिस करा पा रहा हूं.

गरीब और जरूरतमंद के लिए वरदान: आसमा

वहीं, आसमा बानो ने बताया कि उनके पति को पहले प्राइवेट अस्पतालों में डायलिसिस कराना महंगा पड़ता था, लेकिन अब आयुष्मान योजना के तहत वह बिना किसी कठिनाई के सप्ताह में तीन बार डायलिसिस करा पा रहे हैं. यह योजना न केवल हमारे परिवार के लिए, बल्कि हर गरीब और जरूरतमंद के लिए एक वरदान है. प्रधानमंत्री मोदी की यह योजना सचमुच बहुत अच्छी है, इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं.

यह भी पढ़ें :-  'अमरावती' आंध्र प्रदेश की नई राजधानी की कहानी, जिसका सपना चंद्रबाबू नायडू ने देखा

आसमा की मानें तो आयुष्मान भारत योजना ने न केवल आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्गों को राहत दी है, बल्कि उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रदान की हैं, जिनका खर्च पहले वह वहन नहीं कर सकते थे. इस प्रकार की योजनाएं समाज के हर वर्ग को स्वस्थ जीवन जीने का अवसर प्रदान कर रही हैं, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो रहा है.

मोदी सरकार की यह योजना सिद्ध कर रही है कि सरकारी योजनाएं न केवल समाज के कमजोर वर्ग के लिए ही फायदेमंद होती हैं. आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य ही यह है कि हर नागरिक की स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच हो और इसे लेकर शिवपुरी के नागरिकों की संतुष्टि इसे एक सफल पहल बना देती है.
 



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button