बाबा हमास! कश्मीर में आतंकियों का यह नया पाकिस्तानी आका कौन है?

बीते कुछ महीनों में कई ऐसे हमले हो चुके हैं
बीते कुछ महीनों जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकी हमला हुआ है. इन हमलों में कई आम लोगों की मौत भी हुई है. इन हमलों को देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद किया गया है. सेना और स्थानीय पुलिस मिलकर कई जगह पर आतंकियों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन चलाया हुआ है. कई जगह पर सेना और पुलिस को बड़ी सफलता भी हाथ लगी है.

लश्कर की तरह ही का करता है टीएलएम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीएलएम लश्कर-ए-तयैबा की तरह ही बेहद खूनखार संगठन है. बताया जाता है कि उसके निशाने पर प्रमुख रूप से कश्मीर के युवा हैं. ये संगठन पहले युवाओं को पैसे देकर लालच देता है. और एक बार जब पैसे के लालच में जो युवा फंस जाते हैं उन्हें पहले पाकिस्तान लेकर जाकर ट्रेनिंग दी जाती है और बाद में उन्हें कश्मीर भेजा जाता है.