बाबा सिद्दीकी मर्डर : मुंबई की क्राइम ब्रांच ने 5 और आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली:
राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुंबई के बांद्रा में पिछले सप्ताह हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में अब तक मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को पांच और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पनवेल और कर्जत से इन पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार इनमें से एक बिश्नोई गैंग से संपर्क रखने वाला आरोपी है. इन आरोपियों पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है.
बाबा सिद्दीकी को दशहरे के दिन देर शाम को मुंबई के बांद्रा में उनके बेटे विधायक जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर गोलियां मारी गई थीं. उन पर छह गोलियां चलाई गई थीं जिसमें से उनको चार गोलियां लगी थीं. उन्हें घटनास्थल से लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.