देश

Bangalore : पानी की पाइपलाइन के लिए खोदे गड्ढे में गिरी बाइक, चालक की मौत

बेंगलुरु में पानी की पाइपलाइन के लिए खोदे जा रहे गड्ढे में एक बाइक के गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है. यह घटना रविवार की बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि,  इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अन्य दो को स्थिति गंभीर बनी हुई है. 

यह भी पढ़ें

पुलिस के मुताबिक, माना जा रहा है कि केंगेरी इलाके में बाइक चला रहा व्यक्ति गहरे गड्ढे को नहीं देख पाया और इस वजह से वो गाड़ी समेत इसमें गिर गया. 

घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाने वाले स्थानीय लोगों ने गड्ढे की बैरिकेडिंग नहीं करने और सवारियों को मोड़ने के लिए कोई साइनबोर्ड नहीं लगाने के लिए अधिकारियों को दोषी ठहराया है. हालांकि, बैंगलुरु जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड ने कहा कि बैरिकेड लगे हुए थे और आरोप लगाया कि तीनों युवक नशे में थे और इसलिए उन्होंने संकेतों को नहीं देखा. 

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button