Bangladesh Crisis Live Updates : बांग्लादेश के संकट पर भारत की पैनी नजर, जानें पड़ोसी मुल्क में कैसे हालात?
नई दिल्ली:
बांग्लादेश संकट ने भारत के साथ कई पड़ोसी मुल्कों की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि बीते दिन भारत में काफी हलचल देखने को मिली. जहां बीते दिन बांग्लादेश के मुद्दे पर सभी दलों की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तमाम पार्टियो के नेताओं के बांग्लादेश के हालात से रूबरू कराया. जिसके बाद दोपहर में विदेश मंत्री ने राज्यसभा में भी बांग्लादेश संकट पर बयान दिया. नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है. मंगलवार को मुहम्मद यूनुस ने कहा था कि वो अंतरिम सरकार को हेड करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले उन्होंने The Hindkeshariके साथ बात करते हुए बताया था कि शेख हसीना की सत्ता जाने का सबसे अहम कारण लोकतंत्र को सही जगह नहीं देना है. बांग्लादेश में सही से चुनाव नहीं हुए. लगातार शेख हसीना सत्ता में रही थीं. वो काफी शक्तिशाली हो गईं थी. वन कंट्री, वन लीडर, वन नरेटिव, वन पॉलिसी जैसी नीतियों के कारण लोग परेशान थे. बेरोजगारी के कारण छात्र आंदोलन कर रहे थे. यही सब प्रमुख वजह थी जिसके कारण यह घटना हुई.