देश

भारत में डंकी के रास्ते घुसा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार ,मुंबई पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

मुंबई पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार


नई दिल्ली:

मुंबई पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से बांग्लादेश का रहने वाला है और बीते 34 सालों से मुंबई में रह रहा था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बांग्लादेशी नागरिक बांग्लादेश के चटगांव का रहने वाला है जिसका नाम मोइन हयात बादशाह शेख साल है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये आरोपी जब महज 17 साल का था तब अवैध तरीके से भारत आया था.मोइन बीते कई सालों में कई बार बांग्लादेश जा चुका है. 

Latest and Breaking News on NDTV

इस मामले में एंटी टेररिस्ट सेल (ATC) को जानकारी मिली थी कि एक बांग्लादेशी नागरिक यहां दक्षिण मुंबई में कई सालों से रहा है. इसके बाद एक टीम का गठन किया गया जिसने मोइन को हिरासत में लिया. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी डंकी के रास्ते से भारत आया था और इज़के पास वोटर आईडी भी है जिसका इस्तेमाल कर उसने लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मतदान भी किया था.

Latest and Breaking News on NDTV

मोइन के पास से पुलिस को आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. जांच में पता चला कि मोइन ने 1990 से मुंब्रा, कुर्ला, गोवंडी और परेल में बच्चों को उर्दू और कुरान पढ़ाना शुरू किया है, जब वह पहली बार मुंबई आया था. हालांकि, उसके पास पासपोर्ट नहीं है. पुलिस अधिकारियों को उसका राष्ट्रीय ID कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र भी मिला है.मोइन कफ़ परेड के अंबेडकर नगर में एक घर का मालिक भी है, जहां वह अपने परिवार के साथ रहता है. वह आखिरी बार 2021 में बांग्लादेश गया था.

यह भी पढ़ें :-  बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले शूटर की हिम्मत तो देखिए, मर गए या जिंदा हैं, ये देखने पहुंच गया था अस्पताल

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी  एक होटल में सफाई का काम करता था और बगल के हॉल में बच्चों को पढ़ाता था और उनसे दो-दो हज़ार लेता था. पूछताछ के दौरान मोइन ने खुलासा किया कि वो बांग्लादेश में अपने दोस्त को रुपये में पैसे भेजता था उसका दोस्त रुपये को बांग्लादेशी करेंसी टके में कन्वर्ट कर देता था.पुलिस को मोइन के मोबाइल से IMO ऐप मिला है जिसकी मदद से वो अपनी पत्नी से चैट किया करता था. आरोपी ने खुलासा किया कि वो बांग्लादेश जाने के लिए मुम्बई से कोलकाता फ्लाइट से जाता था फिर वहां से एजेंट की मदद से चटगांव पहुंच जाता था.



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button