बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन गिरफ्तार, पुलिस ने लगाया है देशद्रोह का आरोप
![](https://i0.wp.com/thehindkeshari.in/wp-content/uploads/2025/02/sie6r3q8_meher-afroz-shaon_625x300_07_February_25.jpg?fit=1200%2C738&ssl=1)
नई दिल्ली:
बांग्लादेश में पुलिस ने मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को गिरफ्तार कर लिया है. उनपर देशद्रोह का आरोप लगाया गया है. मेहर को ढाका की मेट्रोपोलिटिन पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था. उन्हें पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि मेहर देशद्रोह की साजिश रचने वालों में शामिल थीं.
कौन हैं मेहर अफरोज
मेहर अफरोज के पिता मोहम्मद अली अवामी लीग से जुड़े हुए थे. वो जमालपुर जिले की एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य थे. वो 1996 में रिजर्व सीट से संसद के लिए चुने गए थे. वो पिछला संसदयी चुनाव भी जमालपुर-5 सीट से लड़ना चाहते थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था.
मेहर अफरोज के पिता मोहम्मद अली अवामी लीग से जुड़े हैं. वो 1996 में सांसद भी चुने गए थे.
बांग्लादेश के अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ के मुताबिक गुरुवार शाम साढ़े छह बजे कुछ स्थानीय लोगों और छात्रों की एक उग्र भीड़ ने जमालपुर के नारुंदी रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित मोहम्मद अली के घर में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी थी. अली के घर में तोड़फोड़ करने और आग लगाने से पहले उग्र भीड़ ने शहर के कई इलाकों से होकर जुलूस निकाला था. अली के घर में आग लगाने से पहले भीड़ ने पत्थरबाजी भी की थी.
ये भी पढ़ें : कर्नाटक में नर्स का ये कैसा इलाज, बच्चे के गाल पर टांके की बजाय फेवीक्विक चिपका दिया