देश

नवंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निपटा लीजिए अपने काम; यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट

RBI हर महीने के लिए छुट्टियों की लिस्ट तैयार करती है. छुट्टियों को Negotiable Instruments Act के तहत तीन कैटेगरी में बांटा जाता है. हॉलीडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे और बैंक क्लोजिंग ऑफ अकाउंट.

करवा चौथ और दीपावली समेत कई रीजनल फेस्टिवल पर भी बैंक में काम नहीं होगा.

आरबीआई कैलेंडर के मुताबिक, कुछ बैंकों में रिजनल फेस्टिवल पर छुट्टियां रहती हैं. छुट्टियों की संख्या अलग-अलग राज्यों और बैंकों में अलग-अलग हो सकती हैं.

1 नवंबर को कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ के कारण कर्नाटक, मणिपुर और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

10 नवंबर को वंगाला महोत्सव के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ में बैंकों में हॉलीडे रहेगा.

भारत के ज्यादातर राज्यों में बैंक 11 से 14 नवंबर तक बंद रहेंगे.

15 नवंबर को भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/निंगोल चक्कौबा/भ्रातृद्वितीया के मौके पर गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.

20 नवंबर को छठ पर्व के कारण बिहार और छत्तीसगढ़ में बैंकों में हॉलीडे रहेगा.

23 नवंबर को सेंग कुत्सनेम/ईगास-बग्वाल के कारण उत्तराखंड और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.

चौथे शनिवार और रविवार, गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के कारण बैंक 25-27 नवंबर तक लंबे वीकेंड पर बंद रहेंगे.

कनकदास जयंती के अवसर पर 30 नवंबर को कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे.

इसलिए आप अपने बैंक से जुड़े काम हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक ही प्लान करें. हालांकि, बैंक ब्रांच बंद होने के बाद भी इन बैंकों की ऑनलाइन सर्विस और यूपीआई जैसी सुविधाएं पहले की तरह ही चालू रहेंगी.

यहां देखिए नवंबर 2023 के लिए बैंकों में नेशनल और रीजनल हॉलीडे की Full List:-

यह भी पढ़ें :-  RBI के शिकंजे को लेकर Paytm CEO को 10 मिनट की मीटिंग में क्या सलाह दी सरकार ने

1 नवंबर: कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/करवा चौथ

10 नवंबर: वांगला महोत्सव

13 नवंबर: गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/दिवाली

14 नवंबर: दिवाली (बाली प्रतिपदा)/दीपावली/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस/लक्ष्मी पूजा

15 नवंबर: भाईदूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/निंगोल चक्कौबा/भ्रातृद्वितीया

20 नवंबर: छठ

23 नवंबर: सेंग कुत्सनेम/ईगास-बग्वाल

27 नवंबर: गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा

30 नवंबर: कनकदास जयंती

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button