सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद बशर अल-असद की सेमी न्यूड तस्वीरें हुईं वायरल
सीरिया के दमिश्क में विद्रोहियों के कब्जे के बाद बशर अल-असद की सरकार का तख्तापलट हो गया और अब बशर अल-असद की सेमी न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. दरअसल, कब्जे के बाद विद्रोहियों ने असद के महलों पर धावा बोल दिया और उन्हें 59 वर्षीय तानाशाह के शासनकाल में उनके लैविश जीवन के सबूत मिलें.
असद की लग्जरी से भरी जिंदगी तब लोगों के सामने आई जब पत्रकारों और विद्रोहियों ने दमिश्क के ऊपर पहाड़ियों पर स्थित उनके एक महल के अंदर का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उनके महल के अंदर एक नाई की दुकान और जकूजी जैसी सुविधाएं भी नजर आई थीं. इसी के साथ विद्रोहियों को उनकी कुछ अजीबोगरीब तस्वीरें भी मिलीं जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और इनमें से कुछ सेमी न्यूड तस्वीरें भी हैं.
इन्ही में से एक तस्वीर में असद अंडरवीयर में नजर आ रहे हैं और शायद असद ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इस तरह की उनकी कोई तस्वीर दुनियाभर के लोग देखेंगे.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक असद के महल से उनकी बीते दिनों की ऐसी कई तस्वीरें मिली हैं. एक तस्वीर में असद एक महिला के साथ बैठे हुए हैं और उन्होंने केवल अंडरवियर पहना हुआ है.
अन्य में वह अपने कंधों पर बैठी एक महिला को टीज करते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं असद की यह तस्वीर इस वजह से चर्चाओं में है क्योंकि वह इस तस्वीर में अपने एक परिवार के सदस्य के साथ नजर आ रहे हैं, जिसने हिटलर वाली टी-शर्ट पहनी हुई है.
वहीं अन्य तस्वीर में असद ने ब्लैककलर का मेकअप किया हुआ है और खाकी रंग का हंटर आउटफिट पहना हुआ है और साथ में फर वाली कोई चीज अपने कंधे पर लटकाई हुई है.
एक अन्य तस्वीर में असद मिरर सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह तस्वीर उस वक्त खीचीं जब मिरर सेल्फी लेना ट्रेंड में भी नहीं था.
गौरतलब है कि साल 2000 से शासन कर रहे असद की सरकार, विद्रोहियों के कब्जे के बाद पलट गई है.