देश

औरंग पर जंग: उस कमबख्त को यूपी भेज दो, इलाज हम करवा देंगे, योगी का अबू आजमी पर बड़ा हमला


लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानपरिषद में बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. महाराष्ट्र में चल रहे औरंगजेब विवाद पर योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.  सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को अपना आदर्श मानती है. सीएम योगी ने कहा कि भारत की विरासत को कोसना समाजवादी पार्टी की आदत है. दुर्भाग्य है कि उन्होंने औरंगेजब को आदर्श माना है. सीएम योगी ने बिना नाम लिए कहा कि उस कमबख्त को पार्टी से निकालो. नहीं तो यूपी भेजो…

सीएम योगी ने कहा कि औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है खुदा करे ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो. उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा. एक-एक बूंद के लिए तरसा के रखा. औरंगजेब की तारीफ करने वालों को शाहजहां को पढ़ना चाहिए. भारत पर हमला करने वाला धर्मांध और दुर्दांत शासक को समाजवादी पार्टी आदर्श मानती है. कोई सभ्य मुसलमान भी अपने पुत्र का नाम औरंगजेब नहीं रखा है. औरंगेजब को कोसते हुए उसने लिखा कि तुमसे अच्छा तो यह हिंदू है जो जीते जी तो अपने मां-बाप की सेवा करता है और मरने के बाद उनका तर्पण करता है. 

महाराष्ट्र में अबू आजमी पर कार्रवाई
महाराष्ट्र विधानसभा में अबू आजमी पर कार्रवाई हुई है. अबू आजमी को पूरे बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने औरंगजेब की तारीफ कर कहा था कि वह अत्याचारी नहीं था. उनके इस बयान पर पिछले दो दिनों से सियासत गरमाई हुई थी. हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान के लिए मांफी मांग ली. साथ ही कहा कि वह सिर्फ वही कह रहे हैं, तो इतिहास में लिखा हुआ है. अबू आजमी की इस टिप्पणी को लेकर वह लगातार विरोधियों के निशाने पर बने हुए हैं. उनको महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित करने की मांग की गई थी.

यह भी पढ़ें :-  कोलकाता : जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, शनिवार से काम पर लौटेंगे, सिर्फ इमरजेंसी में देंगे सेवाएं

अबू आजमी ने क्या कहा था? 
आजमी ने कहा कि उस समय के राजा सत्ता और संपत्ति के लिए संघर्ष करते थे, लेकिन यह कुछ भी धार्मिक नहीं था. औरंगजेब ने 52 साल तक शासन किया, और अगर वह सच में हिंदुओं को मुसलमान बनाना चाहते, तो सोचिए कि कितने हिंदू परिवर्तित हो जाते. अगर औरंगजेब ने मंदिरों को नष्ट किया, तो उन्होंने मस्जिदों को भी नष्ट किया अगर वह हिंदुओं के खिलाफ थे, तो 34% हिंदू उनके साथ नहीं होते, और उनके सलाहकार हिंदू नहीं होते. हमें इसे हिंदू-मुस्लिम कोण देने की जरूरत नहीं है. यह देश संविधान से चलेगा, और मैंने हिंदू भाइयों के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा है.  सपा नेता ने कहा कि मैंने जो कहा, वह तथ्यों पर आधारित है. इतिहास को राजनीतिक एजेंडे से नहीं, बल्कि सच के आधार पर देखना चाहिए. मैं संविधान और समानता में विश्वास रखता हूं. 

ये भी पढ़ें-:

औरंग पर बयान-ए-जंग: फिल्म से लेकर अबू आजमी तक, औरंगजेब को लेकर क्यों मचा है बवाल?


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button