'बाज' दुनिया का इकलौता Drone जो फायर कर सकता है Rocket Launcher, AK-47,जानें खासियत

बाज ड्रोन का ट्रायल जारी है और इसे अभी सेना में शामिल नहीं किया गया है.
नई दिल्ली:
सेना ने एक खास तरह का अटैक ड्रोन तैयार किया है, जिसे ‘बाज’ ड्रोन नाम दिया गया है. कर्नल विकास चतुर्वेदी के अनुसार ये दुनिया का इकलौता ऐसा ड्रोन है, जो रॉकेट लॉन्चर फायर कर सकता है. यह ऑटोमैटिक एलएमजी भी फायर कर सकता है. ये AK -47 को भी फायर करने में सक्षम है. इतना ही नहीं ‘बाज’ ड्रोन 50 किलो के विस्फोटक ले जाने में भी सक्षम है. कर्नल विकास चतुर्वेदी ने बताया कि ये 45 मिनट तक उड़ सकता है. इसकी रफ्तार 1 मिनट में 1 किलोमीटर तक की है. ये पूरी तरह से स्वदेशी है और सेना ने ही इसे तैयार किया है.
कर्नल विकास चतुर्वेदी ने इसकी खासियत बताते हुए The Hindkeshariसे कहा कि मैदानी एरिया पर इसकी पेलोड क्षमता, करीब 80 किलोग्राम की है. अगर ये हाई एल्टीट्यूड पर ऑपरेट करते हैं, तो 45 किलोग्राम तक का वजन ये उठा सकता है. उन्होंने आगे बताया कि सकी रेंज 5 किलोमीटर इन पायलेटेड मोड है और 10 किलोमीटर तक ऑटोनोमस मोड है.
इस तरह से करता है वार
कर्नल विकास चतुर्वेदी के अनुसार ड्रोन के अंदर एक कैमरा लगाया गया है. जिसकी मदद से टारगेट को देखा जा सकता है. कैमरे को आरल (रॉकेट लॉन्चर) की साइट के साथ मिलाया हुआ है. कैमरे की सीक्रन को देखते हुए आप टारगेट पर इसे लॉन्च कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसका निशाना चूकता नहीं है और ये काफी सटीक है. वहीं अटैक करने के बाद ये तुरंत वापस अपनी जगह पर आ जाता है. ड्रोन की मदद से सेना के जवान को दुश्मन पर अटैक करने के लिए उसके सामने जाने की जरूरत नहीं है.
कर्नल विकास चतुर्वेदी ने आगे कहा कि दुनिया में इस तरह के अटैक ड्रोन है, मेरी जो समझ है उसमें ऐसा कोई ड्रोन अभी तक नहीं है जो एक रॉकेट लॉन्च. फायर कर सके. शायद यह पहली बार ऐसा एक ड्रोन बनाया गया है.ये पूरी तरह से स्वदेशी हौ औपर देश में बना हुआ है. इसका ट्रायल भी जारी है और इसे अभी सेना में शामिल नहीं किया गया है.