देश
पत्नी को पीटा, बच्चे को खोया… सास ने खोल दी रेप के आरोपी संजय रॉय की फितरत की पोल

संजय रॉय की सास ने क्या कहा?
संजय रॉय रेप और हत्या का मुख्य आरोपी है. उसने अपना गुनाह कबूल भी किया है. हालांकि उसकी सास दुर्गा देवी को लगता है कि संजय इतनी बड़ी वारदात को अकेला अंजाम नहीं दे सकता. इसमें उसके साथ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. वहीं सीबीआई भी इसी बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वारदात में संजय के साथ और कौन-कौन शामिल था. अब उसका पॉलीग्राफ टेस्ट होना है. जिससे कई राज बाहर आ सकते हैं.