देश

बीड सरपंच हत्याकांड: फडणवीस कैबिनेट से इस्‍तीफा दे सकते हैं मंत्री धनंजय मुंडे

मुंडे ने कहा है कि उनका सरपंच मामले से कोई संबंध नहीं है.


मुंबई:

संतोष देशमुख हत्याकांड में महाराष्ट्र अपराध जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा दायर की गई चार्जशीट में राकांपा नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को हत्याकांड का सूत्रधार बताया गया है. जानकारी के अनुसार केस में करीबी का नाम सामने आने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मुंडे को इस्तीफा देने को कहा है. सूत्रों के अनुसार सोमवार देर रात मुख्यमंत्री फडणवीस और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बीच में इस विषय को लेकर बैठ हुई थी. मुख्यमंत्री ने मुंडे को इस्तीफ़ा देने को कहा है. दरअसल सरपंच की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में कराड की गिरफ्तारी के बाद मंत्री मुंडे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, मुंडे ने अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उनका सरपंच मामले से कोई संबंध नहीं है.

मुंडे के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई

मुंबई पुलिस ने मंत्री धनजय मुंडे के घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि धनजय मुंडे अपने घर पर ही है. कुछ ही समय में वह अपने घर से निकल सकते है. ऐसे में सुरक्षा और कड़ी की गई है.

क्या है पूरा मामला

पिछले साल नौ दिसंबर को बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख की हत्या ने राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था. धनंजय मुंडे के करीबी का नाम मामले में आने के बाद से ही विपक्ष राज्य सरकार को घेर रहा है. पिछले महीने महाराष्ट्र अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया था.

यह भी पढ़ें :-  Budget पर चर्चा LIVE: गाली और राजनीति छोड़ो, बजट पर चर्चा करो : विपक्ष से बोले किरण रिजिजू

बीड में एक ऊर्जा कंपनी से की जा रही कथित जबरन वसूली को रोकने की कोशिश करने के चलते देशमुख को अगवा कर प्रताड़ित किया गया और उनकी हत्या कर दी गई. इस अपराध के लिए सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी कृष्णा अंधाले अभी फरार है. महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले में जाने-माने वकील उज्ज्वल निकम को विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया है.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button