देश

चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में फिर दरार, अलग-अलग यात्रा पर हुड्डा और शैलजा, पार्टी ने दिया कड़ा मैसेज

दो दिन पहले सोमवार को पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जींद से ‘घर घर कांग्रेस’ यात्रा शुरू की थी. बुधवार को कुमारी शैलजा ने हिसार से ‘जनसंदेश यात्रा’ शुरू की. दोनों ही गुट अपनी-अपनी यात्राओं के जरिए राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय’ यात्रा को प्रमोट करने का दांवा कर रहे हैं. 

हरियाणा इंचार्ज दीपक बाबरिया ने दी जानकारी

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (AICC) के हरियाणा इंचार्ज दीपक बाबरिया ने अपने ऑफिशियल लेटरहेड पर एक लेटर जारी कर कार्यकर्ताओं को ‘घर-घर कांग्रेस’ यात्रा के बारे में जानकारी दी. बाबरिया ने लिखा, “इस यात्रा का उद्देश्य जनता के बीच राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय’ यात्रा का संदेश फैलाना है.”

बाबरिया ने कार्यकर्ताओं को इस ‘घर-घर कांग्रेस’ यात्रा में भाग लेने और मतदाताओं, मीडिया के बीच भ्रम से बचने के लिए किसी अन्य कार्यक्रम में हिस्सा लेने से बचने की सलाह दी है.

हुड्डा ने घरों और दुकानों में जाकर लोगों से मांगा समर्थन

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ‘घर-घर कांग्रेस’ यात्रा के दौरान जींद के टाउन हॉल से होते हुए पालिका बाजार में घरों और दुकानों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर चुनाव में उनका समर्थन मांगा. व्यापारियों समेत कई लोगों ने इस बार कांग्रेस को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशव्यापी अभियान ‘घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस’ की शुरुआत जींद से की. सभी कांग्रेसजन इस अभियान के तहत राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का संदेश और हरियाणावासियों के लिए प्रदेश कांग्रेस के संकल्पों को प्रत्येक मतदाता तक पहुंचाकर इस अभियान को सफल बनाएं.”

जनसंबोधन के दौरान लोगों ने हुड्डा से कहा कि पूरा प्रदेश BJP-JJP की नीतियों, परिवार आईडी और प्रॉपर्टी आईडी जैसे अनावश्यक पोर्टल, संवादहीनता और संवेदनशीलता के पूर्ण अभाव से त्रस्त है. जींद के लोगों ने सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाओं की कमी पर अपना गुस्सा जाहिर किया. हुड्डा ने भी जनता ने कांग्रेस को जीताकर सत्ता में लाने की अपील की.

यह भी पढ़ें :-  "2024 में नहीं जीतेगी BJP, अगर..." : कांग्रेस की हार पर बरसे ममता बनर्जी समेत विपक्षी नेता

कुमारी शैलजा ने शुरू की ‘जनसंदेश यात्रा’ 

भूपेंद्र सिंह हुड्डा की यात्रा के बाद हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रमुख कुमारी शैलजा ने बुधवार को हिसार से ‘जनसंदेश यात्रा’ शुरू की. उनकी यात्रा हरियाणा के सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. हिसार में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव शैलजा ने कहा, “इस यात्रा के माध्यम से पार्टी का संदेश राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा. केंद्र और हरियाणा की सरकारें झूठ की बुनियाद पर टिकी हैं. हर हरियाणवी को उनके झूठ से अवगत कराने के लिए कांग्रेस जनसंदेश यात्रा शुरू की गई है.”

शैलजा ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला और हरियाणा की पूर्व मंत्री किरण चौधरी के साथ यात्रा शुरू की. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “आज हिसार से आगाज हो चुका है. अन्याय के खिलाफ लड़ने वाली कांग्रेस संदेश यात्रा का, इस यात्रा में हरियाणा के जन जन की आवाज़ है. ये यात्रा हरियाणा के सुनहरे कल का निर्माण करने के लिए निकल पड़ी है, इस यात्रा में शामिल होने वाले किसी जाति, धर्म या पार्टी के नहीं हैं, वो सिर्फ हरियाणा के निवासी हैं एवं हरियाणा की तरक्की के लिए लड़ने को तैयार हैं.”

यह भी पढ़ें :-  BJP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, लेकिन सहयोगियों से लग सकता है झटका : कांग्रेस नेता शशि थरूर
शैलजा ने पहले कहा था कि इस यात्रा के जरिए वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी के दृष्टिकोण को हरियाणा के हर घर तक ले जाएंगी. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें कांग्रेस जीतेगी.

15 जनवरी को शुरू हुई थी राहुल गांधी की यात्रा

राहुल गांधी ने 15 जनवरी से ‘भारत जोड़ो न्याय’ यात्रा शुरू की थी. राहुल ने मणिपुर की राजधानी इंफाल वेस्ट के सेकमई से यात्रा शुरू की. तीसरे दिन राहुल गांधी नगालैंड की राजधानी कोहिमा पहुंचे. ये यात्रा 20 मार्च 2024 को मुंबई में खत्म होगी. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 15 राज्यों के 110 जिलों में लोगों से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी की ये यात्रा 67 दिनों की होगी. इस दौरान यह 6,713 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

145 दिन चली थी भारत जोड़ो यात्रा

इससे पहले राहुल गांधी ने बीते साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी. ये यात्रा 145 दिन बाद इसी साल 30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म हुई थी.

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button