देश

मोनालिसा से पहले एक छोटे कस्बे की लड़की को सनोज मिश्रा ने कैसे दिखाए थे सपने, पूरी कहानी सुन हो जाएंगे सन्न

महाकुंभ मेले में वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) को दिल्ली पुलिस ने एक लड़की के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत खारिज कर दी थी. दिल्ली पुलिस ने सनोज को गाजियाबाद से अरेस्ट किया है और उन पर 28 साल की लड़की ने रेप की धमकी और 3 बार गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. उन पर आरोप है कि एक छोटे से कस्बे से आने वाली और हीरोइन बनने की तमन्ना रखने वाली एक लड़की के साथ उन्होंने कई बार रेप किया है.

पीड़िता को दिया था बॉलीवुड में हीरोइन बनाने का झांसा

 पीड़िता के मुताबिक- फिल्म डायरेक्टर से उनकी मुलाकात 2020 पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. इसके बाद सनोज लड़की से मिलने के लिए 17 जून 2021 को झांसी पहुंच गया. पीड़िता ने सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से मना कर दिया तो आरोपी ने आत्महत्या की धमकी दे डाली. बात यहीं खत्म नहीं हुई. सनोज पीड़ित को बॉलीवुड में हीरोइन बनाने का झांसा देकर मुंबई ले गया, जहां दोनों 4 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहे. आरोप है कि इस दौरान उसने लगातार लड़की का रेप किया और जान से मारने की धमकी दी और साथ ही 3 बार उसका गर्भपात कराया. 

कौन हैं सनोज मिश्रा

  • वह यूपी के बाराबंकी के हैदरगढ़ के हैं
  • लखनऊ के शिया पीजी कॉलेज से उन्होंने समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन किया
  • सनोज ने कॉलेज के बाद मुंबई का रुख किया
  • वह बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर हैं
  •  पिछले 1 दशक से ज्यादा समय से हिंदी फिल्मों में एक्टिव हैं
  • सनोज ने 2014 में भोजपुरी फिल्म बेताब से शुरुआत की थी. इस फिल्म को डायरेक्ट किया.
  • वह श्रीनगर, गजनवी, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल और शशांक फिल्म की कहानी लिख चुके हैं.
  • इसके साथ ही गांधीगिरी, लफंगे नवाब राम जन्मभूमि सहित कई फिल्में कीं.
यह भी पढ़ें :-  बस करो Guys! यूट्यूबरों से परेशान रुद्राक्ष वाली वायरल गर्ल बाबा के शिविर में छिपीं, छोड़ दिया महाकुंभ?

सनोज को कस्टडी में लेकर पूछताछ जरूरी

 2024 में पीड़िता के साथ दिल्ली के नबी करीम इलाके के होटल में भी रेप का आरोप है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 6 मार्च 2024 को केस दर्ज किया था, हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने सनोज की जमानत अर्जी ये कहते हुए खारिज की कि लड़कियों का शोषण करके बच नहीं सकते. ये कोई साधारण मामला नहीं है, बल्कि यह एक छोटे से शहर की लड़की के सपनों से खिलवाड़ कर उसके साथ धोखा और शोषण करने का मामला है. अगर ऐसे मामलों में अग्रिम जमानत दे दी जाए, तो समाज में गलत संदेश जाएगा. लोग ये समझने लगेंगे कि लड़कियों का शोषण कर आसानी से बचा जा सकता है. आरोपी पर गंभीर आरोप हैं, इसलिए उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ करना जरूरी है.पीड़िता ने ये भी आरोप लगाए थे कि आरोपी उसके वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है. दिल्ली पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गर्भपात से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए हैं.  सनोज मिश्रा ने अभी तक करीब 10 फिल्में बनाई हैं, द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल, काशी टू कश्मीर और राम जन्मभूमि जैसी फिल्में हैं. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button