देश

राजस्थान के CM पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा ने माता-पिता के पैर धोकर लिया आशीर्वाद

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

खास बातें

  • जयपुर में आयोजित हुआ शपथ समारोह
  • दीया कुमारी और बैरवा को उप मुख्यमंत्री बनाया गया
  • पीएम मोदी ने भजनलाल शर्मा को बधाई दी

जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा ने अपने माता-पिता के पैर धोए और आशीर्वाद लिया. एक वीडियो में भजनलाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ फर्श पर बैठे हुए हैं, जबकि उनके माता-पिता सोफे पर हैं. उन्होंने सबसे पहले माता-पिता के पैरों पर पानी डाला और फिर उनके पैर साफ किए. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने झुककर माता-पिता के पैर छूए और उन्हें माला पहनाई. 

यह भी पढ़ें

अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेने के बाद, भजनलाल शर्मा सीधा शपथ समारोह पहुंचे. राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित एक समारोह में शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. दीया कुमारी और बैरवा को राज्य सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक दल के नेता भजनलाल शर्मा को बधाई दी और प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए नयी सरकार जी-जान से जुटी रहेगी.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले भजन लाल शर्मा के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को बहुत-बहुत बधाई!”

यह भी पढ़ें :-  47 साल के देवेंद्र के शरीर में हैं 5 किडनियां! पढ़िए जान बचाने के लिए डॉक्टरों के करिश्मे की कहानी

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा. यहां के मेरे परिवारजनों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए भाजपा सरकार जी-जान से जुटी रहेगी.” (भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें-  बिहार : दानापुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए जा रहे कैदी की गोली मारकर हत्या

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button