देश

चुनाव से पहले कांग्रेस की "नारी न्याय" गारंटी, गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपए देने का ऐलान

मल्लिकार्जुन खरगे ने लॉन्च की ‘नारी न्याय’ गारंटी. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश में लोकसभा चुनाव करीब हैं. ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस जनता को लुभाने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस पार्टी ने आज “नारी न्याय” गारंटी (Congress five guarantees for Nari Nyay) का ऐलान किया. महिलाओं के लिए पांच गारंटी के तहत कांग्रेस देश में महिलाओं के लिए एक नया एजेंडा तय करने जा रही है. कांग्रेस का वादा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो महिलाओं के लिए आज जारी की गई गारंटी को वह अमल में भी लाएगी.  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘नारी न्याय’ की गारंटी जारी की. ‘नारी न्याय’ गारंटी के तहत 5 घोषणाएं की गई हैं, जिसमें महालक्ष्मी गारंटी, आधी आबादी- पूरा हक, शक्ति का सम्मान, अधिकार मैत्री, ️सावित्री बाई फुले छात्रावास शामिल हैं. कांग्रेस की इन गारंटी के तहत  गरीब परिवार की हर एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़ें

1-महालक्ष्मी गारंटी

 इस गारंटी के तहत गरीब परिवार की हर एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.

2-आधी आबादी- पूरा हक

इस गारंटी के तहत केंद्र सरकार की नई नियुक्तियों में महिलाओं को 50 फीसदी हिस्सेदारी/अधिकार मिलेंगे.

3-शक्ति का सम्मान

इस योजना के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड डे मील कार्यकर्ताओं के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का दोगुना योगदान देगी.

यह भी पढ़ें :-  बीजेपी का 'मिशन साउथ', PM मोदी आज केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना में करेंगे चुनाव प्रचार

4-अधिकार मैत्री

इस गारंटी के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने और जरूरी सहायता देने के लिए प्रत्येक पंचायत में अधिकार मैत्री के रूप में एक पैरा-लीगल यानी कानूनी सहायक की नियुक्ति की जाएगी.

5-सावित्री बाई फुले छात्रावास

भारत सरकार देश भर के सभी जिला मुख्यालयों में कम से कम एक कामकाजी महिला हॉस्टल बनाएगी. देश भर में इन छात्रावासों को दोगुना किया जाएगा.

कांग्रेस की ‘नारी न्याय’ गारंटी लॉन्च

मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘नारी न्याय’ गारंटी लॉन्च करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी इससे पहले सहभागी न्याय, किसान न्याय और युवा न्याय का भी ऐलान कर चुकी हैं. यह कहने की जरूरत नहीं है कि हमारी गारंटी खोखले वादे और बयान नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं उस पर कायम रहते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 1926 से लेकर अब तक हमारा रिकॉर्ड है , जब हमारे विरोधी पैदा भी नहीं हुए थे तब से हम घोषणापत्र बनाते रहे हैं और  उन घोषणाओं को पूरा करते रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कांग्रेस के लिए आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान बचाने की इस लड़ाई में हमारा हाथ मजबूत करें.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में नायब सैनी सरकार की ‘अग्नि परीक्षा’ आज, पेश किया विश्वासमत

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button