देश
लोकसभा चुनाव से पूर्व UP कांग्रेस में 16 उपाध्यक्षों सहित 130 पदाधिकारी नियुक्त, सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश
खास बातें
- UP कांग्रेस के लिए 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव नियुक्त
- 60 प्रतिशत पदों की भागीदारी पिछड़े और दलित नेतृत्व को
- 60 प्रतिशत पदों की भागीदारी पिछड़े और दलित नेतृत्व को
नई दिल्ली :
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पूर्व कांग्रेस (Congress) ने अपनी उत्तर प्रदेश इकाई में फेरबदल किया है. शनिवार को अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के लिए 16 उपाध्यक्षों समेत 130 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. इसके जरिये कांग्रेस ने कई सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश की है. पार्टी के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन पदाधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए कुल 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव नियुक्त किए गए हैं.