देश

हरियाणा में वोट से पहले कांग्रेस में CM पद के लिए मची होड़, सांसद सैलजा बोलीं- 'विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हूं'

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए होड़ मच गई है. सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा ने भी अपनी दावेदारी ठोक दी है. उन्होंने बुधवार को मीडिया से कहा कि उनकी इच्छा विधानसभा चुनाव लड़ने की है. अब यह हाईकमान पर है कि वह क्या फैसला करता है. शैलजा के इस दांव से अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे की बेचैनी बढ़नी तय है.

हरियाणा में एक अक्टूबर को विधानसभा चुनाव है. ऐसे में सियासी हलचल भी बढ़ने लगी है. सिरसा से लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा कांग्रेस की दिग्गज नेताओं में शुमार हैं. शैलजा हरियाणा की सियासत में अपना रसूख और बढ़ाना चाहती हैं. इसलिए वो विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अगर वो विधानसभा चुनाव लड़ती हैं और कांग्रेस की हरियाणा की सत्ता में वापसी होती हैं तो सीएम पद के लिए मजबूती दावेदारों में से एक हो सकती हैं.

कुमारी शैलजा के विधानसभा चुनाव में उतरने से बीजेपी से ज्यादा चिंता भूपेंद्र हुड्डा के लिए है. अब जब चुनाव ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में कांग्रेस के लिए भी सिरदर्दी बढ़ती दिख रही है. क्योंकि एक तरफ जहां कांग्रेस इस बार हरियाणा में जीत की आस लगाए बैठी है, वहीं नेताओं के बीच सीएम पद की खींचतान आने वाले दिनों में और बड़ी हो सकती है.

इससे पहले शैलजा ने कहा कि नौकरियों में घोटाले हो रहे हैं, युवाओं को रोजगार के लिए विदेशों में जाना पड़ रहा है. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब ऐसी सरकार से छुटकारा पाने का समय आ गया है. उन्होंने कहा, ‘‘ (पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के प्यार और मोहब्बत एवं विकास के नारे को जन-जन तक पहुंचाने के लिए हम यात्रा निकाल रहे हैं. लोगों को जनविरोधी सरकार से मुक्ति दिलाकर हम उनके हकों की रक्षा करेंगे.”

यह भी पढ़ें :-  हरियाणा चुनाव Ground Report: फरीदाबाद में बीजेपी और कांग्रेस के लिए 'बागी' बने बड़ा सिरदर्द

इस मौके पर अन्य पार्टी महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में ऐसा माहौल बना दिया है कि कोई भी वर्ग सुखी नहीं है, ऐसी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए वोट की चोट से बदला लेना होगा.


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button