देश

बेंगलुरु : आरोपी महिला ने की आत्महत्या, सीआईडी डिपार्टमेंट की DSP पर लगा उकसाने का आरोप


बेंगलुरु:

बेंगलुरु पुलिस ने DSP कनकलक्ष्मी के खिलाफ़ एक महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने और रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है. आरोपी DSP फिलहाल CID डिपार्टमेंट में पोस्टेड हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने पूछताछ के लिए महिला व्यवसायी को CID दफ्तर बुलाया, उसके कपड़े उतरवाए, 25 लाख रुपये रिश्वत मांगी और बाद में उसकी दुकान पर सबके सामने उसे अपमानित किया.

महिला ने की आत्महत्या

33 साल महिला, जो बेंगलुरु के पीनिया में वुड मटेरियल शॉप चलाती थीं और पेशे से वकील भी थीं, ने 22 तारीख को आत्महत्या कर ली. महिला की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें DySP कनकलक्ष्मी को जिम्मेदार ठहराया गया है.

मामला क्या है

कर्नाटक के भोवी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में 2023 में लगभग 100 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था. महिला ने मैटेरियल्स सप्लाई किया था, इसलिए उसे आरोपी बनाया गया था. मामले की जांच CID को सौंपी गई थी. कर्नाटक हाई कोर्ट ने CID को इजाजत दी थी कि महिला से सवाल जवाब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किए जाएं. 14 नवंबर से 23 नवंबर के बीच उससे पूछताछ की गई थी लेकिन CID ने उसे व्यक्तिगत रूप से CID दफ्तर में हाजिर होने का आदेश दिया था.

CID दफ्तर में अपमान

14 नवंबर को महिला CID दफ्तर गई, जहां FIR के मुताबिक उसके कपड़े उतरवाए गए. 21 नवंबर को महिला के कर्मचारियों के सामने उसकी दुकान में DySP ने उसे अपमानित किया था. महिला ने अपने 11 पेज के डेथ नोट में DySP को जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें :-  एक हीरो, एक हीरोइन और एक गुमनाम सा मर्डर... लाश ने खोला राज, पुलिस भी हैरान

पुलिस की कार्रवाई

बेंगलुरु पुलिस ने DySP कनकलक्ष्मी के खिलाफ़ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है. मामला BNS की धाराओं के अलावा भ्रष्टाचार निरोध कानून 1988 की धाराओं के तहत दर्ज की गई हैं. इस घटना ने कर्नाटक में पुलिस की कार्यप्रणाली और भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या [email protected]
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध – सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)



Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button