देश
भदोही : किशोरी का अपहरण करके दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर
भदोही (उप्र): जिले के कोइराना थाना अंतर्गत कॉलेज जा रही 17 वर्षीय एक किशोरी का अपहरण करके उसके साथ 10 दिनों तक दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता को मुक्त कराने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कोइराना थाना प्रभारी गीता राय ने बताया कि 18 दिसंबर की सुबह लड़की कॉलेज के लिए निकली, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. उन्होंने बताया कि परिजनों द्वारा किशोरी की तलाश करने पर वह नहीं मिली जिसके बाद किशोरी की मां ने 19 दिसंबर की शाम थाने में एक शिकायत दर्ज कराई.