देश
भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में छह दिन में 650 किमी की दूरी तय करेगी: कांग्रेस

भोपाल:
राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ मध्य प्रदेश में छह दिन में 650 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यह जानकारी दी. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि आने की तिथि के साथ यात्रा के कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी.