देश

भारतपे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर मेडिकल लोन के लिए 'जीरोपे' नाम से लॉन्च करेंगे ऐप

भारतपे के सह-संस्थापक और पूर्व एमडी अश्नीर ग्रोवर ‘जीरोपे’ नाम से एक नया ऐप लॉन्च करने वाले हैं, जो हेल्थकेयर के लिए ऋण प्रदान करेगा. ऐप की गूगल प्ले स्टोर लिस्टिंग के अनुसार, जीरोपे का वर्तमान में परीक्षण चल रहा है. इसे थर्ड यूनिकॉर्न द्वारा विकसित किया गया है, जिसकी स्थापना ग्रोवर ने भारतपे से बाहर निकलने के बाद की थी.

यह भी पढ़ें

यह ऐप यूजरों को उनके चिकित्सा खर्चों को कवर करने के लिए पांच लाख रुपये तक का तत्काल पूर्व-अनुमोदित चिकित्सा ऋण प्रदान करेगा. कंपनी ने तत्काल ऋण प्रदान करने के लिए दिल्ली स्थित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) मुकुट फिनवेस्ट के साथ साझेदारी की है. जीरोपे ऐप वेबसाइट के अनुसार, यूजर केवल भागीदार अस्पतालों में ही सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

ज़ीरोपे के चिकित्सा ऋण के लिए आवेदन करने के लिए यूजर को ऐप डाउनलोड करना होगा, एक त्वरित आवेदन पूरा करना होगा और फिर उन्हें तत्काल ऋण स्वीकृति प्राप्त होगी. ज़ीरोपे ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, “ज़ीरोपे यूजर की ओर से चुने गए अस्पताल को सीधे स्वीकृत ऋण राशि का भुगतान करके एक सीधी प्रक्रिया सुनिश्चित करता है.”

ग्रोवर ने अपनी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर और उद्यमी असीम घावरी के साथ जनवरी 2023 में थर्ड यूनिकॉर्न लॉन्च किया था. कंपनी ने ड्रीम11, मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) और माय11सर्कल को टक्कर देने के लिए क्रिकपे के साथ शुरुआत की.

ये भी पढ़ें:- 
ईरान-इजरायल जाने से बचें भारतीय : मिडिल ईस्ट में टेंशन के बीच विदेश मंत्रालय की एडवाइजरी

(इस खबर को The Hindkeshariटीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

यह भी पढ़ें :-  सियासी दंगल में उतरने से पहले ही विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को रेलवे से 'पटखनी'? जानिए पूरा मामला

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button