FeaturedChhattisgarhछत्तीसगढ़जनसंपर्क छत्तीसगढ़
Trending

प्रत्येक मेडिकल में फार्मासिस्ट की उपस्थिति अनिवार्य करने सीएमएचओ से मिले भोज साहू अध्यक्ष आईपीए

 

राजनांदगांव।ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 नियम 1945 के उपनियम 65(2) के अनुसार दवाओं की डिस्पेंसिंग केवल पंजीकृत फार्मासिस्ट ही कर सकता है ग़ैर फार्मासिस्ट के द्वारा ड्रग डिस्पेंस करने पर छः माह कारावास एवम एक हज़ार रुपए जुर्माने का प्रावधान है । ज़िले में स्थित अधिकांश मेडिकल बग़ैर फार्मासिस्ट के संचालित हो रहे हैं यहाँ तक कि शासकीय अस्पताल परिसर स्थित रेडक्रास मेडिकल में भी कंप्यूटर ऑपरेट से ड्रग डिस्पेंस करवाया जा रहा है हाल ही में सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुवे घटना से ये पता चलता है कि प्रशासन कितना सचेत है 2013 में बिलासपुर में ही नसबंदी कांड हुवा था जिसमें 13 महिलाओं की मौत अमानक दवा सिप्रोसिन की वजह से हो गया था लेकिन फिर भी ज़िला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सबक़ नहीं लिया है । इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (IPA) छत्तीसगढ़ के संभाग व राजनांदगांव जिले के अध्यक्ष फार्मासिस्ट भोज साहू ने ज़िले में फ़ार्मेसी एक्ट , ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट , फ़ार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन और नर्सिंग होम एक्ट को सख़्ती से लागू करने डां अशोक कुमार बसोड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव से मुलाक़ात किया । वहीं कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में छोड़कर आवश्यक कार्रवाई की मांग किया है।संगठन दवा क़ानूनों को सख़्ती से पालन करवाने लगातार शासन और प्रशासन को अवगत कराते आया है निजी मेडिकलों में फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं रहते यहाँ किराए पर फ़ार्मेसी डिग्री लेकर लोगो की जान को जोखिम में डाला जा रहा है । खाद्य एवम औषधि प्रशासन का कार्य है ड्रग लाइसेंस जारी करते समय यह सुनिश्चित करे कि मेडिकल में फार्मासिस्ट की नियुक्ति की गई है नहीं और ड्रग लाइसेंस जारी होने के बाद निरीक्षण कर जाँच करने का प्रावधान है लेकिन औषधि निरीक्षक निरीक्षण ही नहीं करते सैकड़ो ऐसे मेडिकल हैं जहाँ कई वर्षों से निरीक्षण नहीं किया गया है ऐसे आरोप लगाते हुए मांग किया व्यवस्था में सुधार की मांग किया है। आईपीए स्वास्थ्य मंत्री से जल्द ही मुलाक़ात करेगा।

यह भी पढ़ें :-  CM in Jashpur : सशक्त जशपुर के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सामग्री का किया वितरण

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने भी विभिन्न मुद्दों को सीएमएचओ के सामने रखा

 

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ राजनांदगांव सीएमएचओ डॉ अशोक बसोड सर से मुलाकात कर संगठन के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया जिसमें चतुर्थ श्रेणी का पदोन्नति,नये पदों पर भर्ती जिसमें वार्ड ब्वाय,आया, ड्रेसर, चपरासी,वाहन चालक, पुरूष/महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व फार्मासिस्ट के खाली पदों पर जल्द भर्ती करने की मांग रखें छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव भोज साहू, संभाग महामंत्री श्री पी के साव जी, संभागीय सचिव सत्यम हुमने जी उपस्थित थे।

Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button