अमेरिकी 'झूठ' के तूफान में दब रहे… विदाई भाषण में मस्क-जकरबर्ग पर फट पड़े बाइडेन
“भ्रामक सूचनाओं के ढेर में दबे रहे अमेरिकी”
जो बाइडेन ने कहा कि अमेरिकी गलत और भ्रामक सूचनाओं के ढेर में दबे जा रहे हैं, जिससे सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका के लोग गलत सूचनाओं के शिकार हो रहे हैं. और प्रेस की स्वतंत्रता गिर रही है. उनका इशारा डोनाल्ड ट्रंप की तरफ था, जो जल्द ही अमेरिका की सत्ता पर काबिज होने वाले हैं. राष्ट्र के नाम अपने विदाई संबोधन में जो बाइडेन ने कहा, “अमेरिकियों को गलत सूचना और दुष्प्रचार के ढेर के नीचे दबाया जा रहा है, जिससे सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है. “प्रेस की स्वतंत्रता गिर रही है.”
जो बाइडेन का विदाई भाषण
जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति थे. उनका चार साल का कार्यकाल 20 जनवरी को समाप्त हो जाएगा. उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. जो बाइडेन अपने चुनाव प्रचार अभियान के बीच में राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए थे. बुधवार को उन्होंने अपना विदाई भाषण दिया, जिसमें उन्होंने जमकर सुनाया. ट्रंप और मस्क पर निशाना साधने के साथ ही उन्होंने प्रेस की स्वतंत्रता पर भी सवाल उठाए.