देश

चेन्नई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, दुबई जा रहे विमान में उड़ान से पहले निकलने लगा धुआं

चेन्नई एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होते हुए टला है. दुबई जा रहे एक विमान में उड़ान से पहले ही ईंजन से धुआं निकलने लगा. जानकारी के अनुसार कल रात चेन्नई-दुबई एमिरेट्स फ्लाइट के प्रस्थान से पहले विमान के पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा. जिससे वहां अफरातफरी का माहौल बन गया. हादसे के समय विमान में कोई यात्री मौजूद नहीं था. दरअसल ये हादसा उड़ान भरने से कुछ समय पहले हुआ. 

चेन्नई के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे एमिरेट्स की फ्लाइट मंगलवार को रात 9.50 बजे दुबई के लिए उड़ान भरने वाली थी. उससे कुछ समय पहले ही इंजन में ओवरफिलिंग के कारण अचानक से धुआं निकलने लगा. इस फ्लाइट में 300 से अधिक यात्री सफर करने वाले थे. दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया. इस हादसे की वजह से उड़ान में करीब 2 घंटे की देरी हुई. 


Show More

संबंधित खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button